बजट कम हो या ज्यादा, ये हैं अच्छी परफॉर्मेंस वाले 5 स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मार्किट में हाल ही में ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए जो अच्छे फीचर्स में मौजूद है

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 12:32 PM (IST)
बजट कम हो या ज्यादा, ये हैं अच्छी परफॉर्मेंस वाले 5 स्मार्टफोन
बजट कम हो या ज्यादा, ये हैं अच्छी परफॉर्मेंस वाले 5 स्मार्टफोन

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत के मोबाइल फोन मार्किट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी स्मार्टफोन बाजार की है। छोटी से लकर बड़ी तमाम कंपनियां खास फीचर के साथ ग्राहकों की पसंद का ख्याल रखते हुए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। हम अपने इस खबर के माध्यम से आपको बताने की कोशिश करेंगे कि बाजार में लो बजट से लेकर हाई बजट तक ऐसे तमाम स्मार्टफोन मौजूद हैं जिन्हें आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

OnePlus 5

वनप्लस 5 पहले से ज्यादा बेहतर डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 5.5 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है। वनप्लस 5 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल वाले ड्यूल कैमरे से लैस है। जिसमें f/2.6 और f/1.7 का अपर्चर है। फोन में 3300 mAh की बैटरी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के साथ डैश चार्जिंग दी है। फोन में 2.45 गीगाहर्ट्ज कैपेसिटी वाला स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एमोलेड ग्लास से लैस 5.5 इंच की डिस्प्ले है। वनप्लस 5 फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी की सुविधा दी गई है।


Apple Iphone SE

कीमत: 19,999 रुपये

आईफोन SE में 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1136 x 640 पिक्सल है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। यह 64 बिट A9 प्रोसेसर से लैस है। आईफोन SE में ड्यूल टोन LED फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके आलवा इस फोन में आपको टच आईडी, सिरी और एप्पल पे के लिए NFC जैसे फीचर मौजूद है।

ZTE Axon 7

कीमत: 29648 रुपये

जेडटीई एक्सॉन 7 स्मार्टफोन में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर अमोलेड डिस्पले स्क्रीन दी है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का बैक कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में दो हाइब्रिड सिमकार्ड स्लॉट है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 4 जीबी रैम के अलावा यह 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर और अड्रीनो 530 जीपयूएस के साथ आया है। स्मार्टफोन में क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ 3140 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

Moto G5 Plus

कीमत: 16,999 रुपये

इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का द मोस्ट एडवांस्ड रियर कैमरा दिया गया है, जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। वहीं, इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है। साथ ही फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। मोटो जी5 प्लस में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन की एक और अहम खासियत है वन बटन नैव।

ZTE ZMax Pro

कीमत:6,600 रुपये

6 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। टाइप-सी पोर्ट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। ZMax Pro में 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले ZMax Pro में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ और वाइ-फाइ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

शाओमी के इस फोन में हुई बड़ी कटौती, जल्द लॉन्च हो सकता है मी नोट 3

मात्र 300 रुपये में ले जाएं दुनिया का सबसे छोटा AC, कूलिंग के मामले में नंबर वन

गूगल की इन एप्स के जरिए मिलेगा 1000 रुपये तक का रिवॉर्ड, इस तरह कमाएं पैसे

chat bot
आपका साथी