LIVE BLOG

Tech News 20th April Highlights: Nokia 220 4G फीचर फोन ने दी बाजार में दस्तक

<p>Tech News 20th April Highlights: Nokia 220 4G फीचर फोन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट के बाद अब चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। कम कीमत के इस फोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं</p> <p></p>

Renu YadavPublish:Wed, 29 Apr 2020 07:55 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 07:09 PM (IST)
Tech News 20th April Highlights: Nokia 220 4G फीचर फोन ने दी बाजार में दस्तक
Tech News 20th April Highlights: Nokia 220 4G फीचर फोन ने दी बाजार में दस्तक

Highlights

  • Nokia 6.2 को मिला एंड्राइड 10 अपडेट
  • Google ने बनाया म्यूजिकल Doodle
  • WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग लिमिट हुई डबल
29/04/2020
3:40:53 pm

Nokia 220 4G फीचर फोन ने दी बाजार में दस्तक

HMD Global ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Nokia 220 4G को करने के एक साल बाद अब इस फीचर फोन को ​आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फीचर फोन की शिपिंग 7 मई से शुरू होगी। इस फीचर फोन में इस्तेमाल की गई बैटरी 6 घंटे का टॉकटाइम और 27 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
3:16:02 pm

Hathway लॉन्च कर सकता है 150Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान

Hathway 150Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान को जल्द लॉन्च कर सकता है। इस ब्रॉडबैंड प्लान को 849 रुपये प्रति महीने की  रेंटल के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस ब्रॉडबैंड प्लान को फिलहाल दिल्ली और चेन्नई टेलिकॉम सर्किल के लिए लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी का ये ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड नहीं होगा। इसमें यूजर्स को 1000GB की FUP लिमिट दी जा सकती है।

29/04/2020
2:07:45 pm

PUBG Mobile 0.18.0 अपडेट 7 मई को

PUBG Mobile 0.18.0 अपडेट 7 मई को रोल आउट किया जाएगा। इस अपडेट के साथ प्लेयर्स को नया जंगल मोड खेलने को मिलेगा। हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए इस अपडेट को रोल आउट किया गया था। कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को 7 मई से सभी रीजन के प्लेयर्स के लिए रोल आउट करेगी। नए अपडेट में यूजर्स को कई नए इन-गेम आइटम्स, वीपन्स भी मिलेंगे। साथ ही, कई मोड्स और नए मैप का भी एक्सेस मिलेगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
11:57:16 am

Mi Note 10 Lite की लॉन्च डेट आई सामने

Mi Note 10 Lite को कंपनी Redmi Note 9 के साथ 30 अप्रैल को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा और इसे तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। फोन का लॉन्च इवेंट लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए आयोजित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
10:56:37 am

Reliance Jio यूजर्स को मिल रहा है 2GB फ्री डाटा

Reliance Jio यूजर्स को Jio Data Pack में 2GB फ्री डेली डाटा की सुविधा दी जा रही है। इन पैक को कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था लेकिन बिना किसी सूचना के मार्च के अंत में इसे यूजर्स के अकाउंट में क्रेडि कर ​दिया गया था। वहीं अब रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स एक बार फिर से इस पैक का लाभ उठा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
10:11:10 am

OnePlus 8 सीरीज की प्री-बुकिंग पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro भारत में आज से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। यूजर्स इन स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon India पर जाकर प्री-बुक कर सकते हैं। इनकी प्री-बुकिंग पर कई आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते है फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
9:31:29 am

WhatsApp पर ग्रुप कॉलिंग लिमिट हुई डबल

पिछले दिनों ही WhatsApp द्वारा जानकारी दी गई थी कि जल्द ही वीडियो कॉलिंग में मेंबर्स की संख्या डबल होने वाली है। वहीं अब कंपनी ने ​आधिकारिक तौर पर इस फीचर को रोलआउट कर दिया है। अब WhatsApp पर आप 4 नहीं बल्कि 8 लोगों से एक साथ ग्रुप कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
8:59:52 am

Google ने बनाया म्यूजिकल Doodle

Google ने आज म्यूजिकल Doodle Fischinger बनाया है और इसे 2017 में पेश किया गया ​था। इस गेम को खेलना बेहद ही आसान और मजेदार है। इसमें आप अपनी पसंद का म्यूजिक क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही जब चाहें उसमें बदलाव भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

29/04/2020
7:59:49 am

Nokia 6.2 को मिला एंड्राइड 10 अपडेट

HMD Global ने पिछले साल Nokia 6.2 स्मार्टफोन को एंड्राइड 9 के साथ भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन के लिए ​एंड्राइड 10 अपडेट जारी कर दिया है। एंड्राइड 10 अपडेट के साथ ही फोन में कई नए फीचर्स भी ऐड हो जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

chat bot
आपका साथी