Vivo V17 Pro से Galaxy A80 तक अक्टूबर में इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती

यहां हम आपको कुछ ऐसे हैंडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत पिछले महीने यानी अक्टूबर में कम की गई है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 01:58 PM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 01:58 PM (IST)
Vivo V17 Pro से Galaxy A80 तक अक्टूबर में इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती
Vivo V17 Pro से Galaxy A80 तक अक्टूबर में इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन बाजार में कई फोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती करती रहती हैं। अक्टूबर महीने में भी कंपनियों ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की थी। इनमें Samsung, Oppo, Vivo और Nokia जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे हैंडसेट्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत पिछले महीने यानी अक्टूबर में कम की गई है।

Samsung Galaxy A80 की कीमत में हुई 8,000 रुपये की कटौती: इस फोन को 47,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इसकी कीमत को 8,000 रुपये कम कर दिया गया है। अब इसे 39,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Oppo A5 2020 की कीमत में हुई कटौती: इस फोन को 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,490 रुपये की शुरुआत कीमत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत में कटौती कर अब इसे 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Vivo V17 Pro की कीमत हुई कम: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। इसकी कीमत 2,000 रुपये कम किया गया है। इसके बाद फोन को 27,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर नई कीमत में उपलब्ध करा दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Oppo A9 2020 की कीमत हुई कम: इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। इसका बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसकी कीमत 16,990 रुयपे है। इसकी कीमत मे 1,000 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद फोन को 15,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ फोन को Amazon पर उपलब्ध कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की कीमतों में भी हुई कटौती: Nokia 2.2 और Nokia 3.2 की कीमत में 1,100 रुपये तक की कटौती हुई थी। इन्हें अब क्रमश: 6,599 रुपये और 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Nokia 2.2 की वास्तविक कीमत 7,699 रुपये है। 1,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 6,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Nokia 3.2 की वास्तविक कीमत 7,999 रुपये है। इसे 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

chat bot
आपका साथी