Samsung Galaxy S10+ का बैनर आया सामने, ड्यूल रियर कैमरा समेत ये जानकारी हुई लीक

इस बैनर को टिप्सटर Evan Blass (aka evleaks) ने पोस्ट किया है। इसमें Galaxy S10+ की फोटो मौजूद है जिसमें फोन में 3.5mm ऑडियो जैक होने की जानकारी मिली है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 02:38 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 08:30 AM (IST)
Samsung Galaxy S10+ का बैनर आया सामने, ड्यूल रियर कैमरा समेत ये जानकारी हुई लीक
Samsung Galaxy S10+ का बैनर आया सामने, ड्यूल रियर कैमरा समेत ये जानकारी हुई लीक

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy Unpacked 2019 इवेंट में नई Galaxy S10 सीरीज लॉन्च की जाएगी। इससे पहले ही Galaxy S10+ की जानकारी एक बैनर के तहत लीक की गई है। इस बैनर में यह फोन किनाबार रेड और ब्लू कलर वेरिएंट में दिखाया गया है। इस बैनर को टिप्सटर Evan Blass (aka @evleaks) ने पोस्ट किया है। इसमें Galaxy S10+ की फोटो मौजूद है जिसमें फोन में 3.5mm ऑडियो जैक होने की जानकारी मिली है। इससे यह साफ है कि कंपनी ऑडियो जैक को हटाने पर विचार नहीं कर रही है। इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले और फ्रंट ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है।

देखें Galaxy S10+ की रेंडर इमेज:

रेंडर इमेज की बात करें तो यह फोन को रेड और ब्लू कलर में कलर में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कलर वेरिएंट की सटीक जानकारी फिलहाल नहीं मिली है। इस फोटो के मुताबिक, फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, पंच होल डिस्प्ले और ड्यूल फ्रंट कैमरा होने की जानकारी मिली है। आपको याद दिला दें कि 20 फरवरी को सैन फ्रांसिसको में Galaxy S10 सीरीज को कंपनी के अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। यहां Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e समेत कंपनी का फोल्डेबल फोन लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है।

So yeah, looks like that's definitely happening... [Thanks, tipster!] pic.twitter.com/CQ0nxrAGh2

— Evan Blass (@evleaks) 11 February 2019

इससे पहले Samsung Galaxy S10 का पेज फ्लिपकार्ट पर Galaxy S10 का पेज लाइव किया गया था। यहां बताया जा रहा है कि इस फोन को 6 मार्च को 50,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि Galaxy S10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे जिसमें Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर फोन की कीमत में करीब 4,000 रुपये का अंतर होगा।

Samsung Galaxy सीरीज की संभावित कीमत:

Galaxy S10e की कीमत 750 डॉलर यानी करीब 53,456 रुपये होगी। Galaxy S10 की कीमत 900 डॉलर यानी करीब 64,147 रुपये और Galaxy S10+ की कीमत 1000 डॉलर यानी 71,275 करीब है। वहीं, Galaxy S10+ का लिमिटेड एडिशन 1,500 रुपये यानी करीब 1,06,912 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

LG Q9 One स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और Android 9 के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

BSNL ने 319 रु का प्रीपेड प्लान किया रिवाइज, जानें क्या हुआ बदलाव

Samsung Galaxy F फोल्डेबल फोन 20 फरवरी को होगा लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी 

chat bot
आपका साथी