Realme C1 2019 की दूसरी फ्लैश सेल Flipkart पर होगी आयोजित, डिस्काउंट समेत EMI ऑफर उपलब्ध

Realme C1 2019 की पहली फ्लैश सेल आयोजित की गई थी और आज इसकी दूसरी फ्लैश सेल आयोजित की जा रही है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 10:05 AM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 10:53 AM (IST)
Realme C1 2019 की दूसरी फ्लैश सेल Flipkart पर होगी आयोजित, डिस्काउंट समेत EMI ऑफर उपलब्ध
Realme C1 2019 की दूसरी फ्लैश सेल Flipkart पर होगी आयोजित, डिस्काउंट समेत EMI ऑफर उपलब्ध

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme C1 स्मार्टफोन को सितंबर 2018 में भारत में लॉन्च किया गया है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। वैसे तो लॉन्च के समय इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये थी। लेकिन नवंबर में इसकी कीमत को बढ़ाकर 7,499 रुपये कर दिया गया था। दो दिन पहले इस फोन की पहली फ्लैश सेल आयोजित की गई थी और आज इसकी दूसरी फ्लैश सेल आयोजित की जा रही है। यह फ्लैश से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

Realme C1 (2019) की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

इस फोन के 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,499 रुपये है। इसे डीप ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लॉन्च ऑफर्स के तहत एक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को 600 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन को 99 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध कराय जा रहा है। इसके साथ ही ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme C1 (2019) के फीचर्स:

Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए Realme C1 (2019) में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp ने बैन किए 20 लाख से ज्यादा अकाउंट, फेक न्यूज शेयरिंग को किया टारगेट

कुछ ऐसे दिखेंगे Samsung Galaxy S10 सीरीज के नए स्मार्टफोन्स, देखें तस्वीरें

Whatsapp कर रहा भारत छोड़ने की प्लानिंग? जानें क्या है पूरा माजरा 

chat bot
आपका साथी