PUBG PC यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ Update 6.2, गेम-प्ले को किया गया इंप्रूव

इस अपडेट की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स को टीम डेथमैच मोड खेलने को मिलेगा। (फोटो साभार- PUBG ट्विटर)

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 11:22 AM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 11:30 AM (IST)
PUBG PC यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ Update 6.2, गेम-प्ले को किया गया इंप्रूव
PUBG PC यूजर्स के लिए रोल आउट हुआ Update 6.2, गेम-प्ले को किया गया इंप्रूव

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG (प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड्स) के PC यूजर्स के लिए नया Update 6.2 रोल आउट किया गया है। जल्द ही इस अपडेट को कंसोल Xbox One और PS4 यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा। इस नए अपडेट के बारे में PUBG के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी मिली है। इस अपडेट की खास बात ये है कि इसमें यूजर्स को टीम डेथमैच मोड खेलने को मिलेगा। इस मोड में यूजर्स eight-on-eight गन फाइट्स सात अलग-अलग एरिना में कर सकेंगे। इस मोड को पहले छठे सीजन में जोड़ा गया था जो आरकेड मैन्यू में उपलब्ध है।

PUBG के अपडेट 6.2 में मिलने वाले वीपन्स की बात करें तो इसमें फ्रैग ग्रेनेड्स, स्मोक ग्रेनेड्स, स्टन ग्रेनेड्स, मोलोटोल कॉकटेल मिलेंगे। अपडेट 6.2 पैच नोट के मुताबिक, इसके गेमप्ले में भी बदलाव देखा जा सकता है। टीम डेथमैच मोड में प्लेयर्स की विक्ट्री तब निर्धारित होगी, जब टीम 50 किल्स पूरा कर ले या फिर जिस टीम ने 10 मिनट में सबसे ज्यादा किल्स किए हो। एक टीम को दो या तीन राउंड जीतना होगा, तब ही वो ओवरऑल जीत सुनिश्चित कर सकेंगे।

प्लेयर्स रिस्पॉन करके किल्स और असिस्ट्स दोनों तरह के प्वाइंट्स अर्न कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल प्लेयर के हेल्थ को रिस्टोर करने में किया जा सकता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल तब किया जा सकता है, जब प्लेयर 5 सेकेंड तक बिना किसी डैमेज के डटे रहे। हालांकि, फ्रेंडली फायर में इसमें कोई नॉकडाउन नहीं मिलेगा।

#PUBG Update 6.2 is now live on PC.

Grenade adjustments, Karakin loot balance, Team Deathmatch and more! Full Patchnotes: https://t.co/RS1uL1dT2a" rel="nofollow pic.twitter.com/Vpqv0aT4BR — PUBG (@PUBG) February 20, 2020

नए अपडेट के साथ मिलने वाले वीपन फ्रैग ग्रैनेड्स की बात करें तो इसमें प्लेयर्स को 27 इन्वेंटरी कैटेगरी मिलते हैं जो कि पहले 18 मिलते थे। स्मोक ग्रेनेड्स के टाइम को 3 सेकेंड से कम करके 1 सेकेंड कर दिया गया है। वहीं, स्टन ग्रेनेड के हिट अफेक्ट टाइम को भी बढ़ा दिया गया है। पहले ये 5.5 मीटर के एरिया को प्रभावित करता था, अब ये 6.5 मीटर के एरिया को प्रभावित करता है। 

chat bot
आपका साथी