Poco F1 से लेकर Realme 2 तक, इन 65 स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड का सबसे बड़ा अपडेट

Poco F1 समेत कुल 65 स्मार्टफोन में एंड्रॉइड का लेेटेस्ट दिया जा सकता है

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:59 PM (IST)
Poco F1 से लेकर Realme 2 तक, इन 65 स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड का सबसे बड़ा अपडेट
Poco F1 से लेकर Realme 2 तक, इन 65 स्मार्टफोन में मिलेगा एंड्रॉइड का सबसे बड़ा अपडेट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने Poco F1 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। शाओमी के इस मिड रेंज के प्रीमियम स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन में एड्ऱॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बाद में एंड्रॉइड 9 पाई अपडेट दिया जाएगा। शाओमी के इस स्मार्टफोन के साथ कुल 65 स्मार्टफोन में एड्रॉइड का लेटेस्ट अपडेट रोल आउट किया जा सकता है। आपको बता दें कि गूगल के एंड्रॉइड 9 पाई के बीटा वर्जन को गूगल पिक्सल 2 के अलावा नोकिया के चुनिंदा स्मार्टफोन में फिलहाल रोल आउट किया जा चुका है।

गूगल ने एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम को इसी साल मई में गूगल आई ओ 2018 में पेश किया था। इसे पहले एंड्रॉइड पी के नाम से जाना जाता था। बाद में गूगल ने इसका नाम बदलकर एंड्रॉइड 9 पाई रख दिया है। गूगल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ अगले महीने गूगल पिक्सल 3 और 3XL को लॉन्च किया जा सकता है। आज हम आपको उन 65 डिवाइस की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनमें एंड्रॉइड का लेटेस्ट अपडेट दिया जा सकता है। Xiaomi Poco F1- कीमत 20,990 रुपये से शुरू LG Q7- कीमत 15,999 रुपये LG G7 ThinQ- कीमत 39,990 रुपये से शुरू Realme 2: कीमत 8,990 रुपये से शुरू Honor 9N: कीमत 11,999 रुपये से शुरू BlackBerry Evolve: कीमत 24,990 रुपये से शुरू BlackBerry Evolve X: कीमत 34,990 रुपये से शुरू Samsung Galaxy A8 Star: कीमत 34,990 रुपये से शुरू Samsung Galaxy Note 9: कीमत 67,990 रुपये से शुरू Samsung Galaxy S9: कीमत 57,900 रुपये से शुरू Samsung Galaxy S9+: कीमत 64,900 रुपये से शुरू Infinix Note 5: कीमत 9,999 रुपये से शुरू Oppo A5: कीमत 14,990 रुपये से शुरू Oppo F9 Pro: कीमत 23,990 रुपये से शुरू Honor Play: कीमत 19,990 रुपये से शुरू Nokia 6.1 Plus: कीमत 16,999 रुपये से शुरू Huawei Nova 3: कीमत 34,999 रुपये से शुरू Huawei Nova 3i: कीमत 20,990 रुपये से शुरू Vivo Y83: कीमत 14,990 रुपये से शुरू Vivo Y81: कीमत 12,999 रुपये से शुरू Oppo Find X:कीमत 59,990 रुपये से शुरू Vivo Nex: कीमत 44,900 रुपये से शुरू OnePlus 6 Nokia 8 Sirocco Nokia 7 Plus Honor 10 Nokia 6 (2018) Sony Xperia XA1 Plus Nokia 1 Samsung Galaxy A7 Sony Xperia XA1 Ultra Honor 7X Sony Xperia XA1 Samsung Galaxy A5 Moto Z2 Play Samsung Galaxy A3 Moto Z Play Asus Zenfone 3 Deluxe Nokia 5 Nokia 3 HTC U11 HTC 10 Infinix Note 4 Samsung Galaxy S8 Samsung Galaxy S8+ Google Pixel 2 Google Pixel 2XL Google Pixel Google Pixel XL One Plus 5T Nokia 8 OnePlus 5 Sony Xperia XZs OnePlus 3 Sony Xperia XZ1 OnePlus 3T Honor V10 Nokia 6 Honor 9 Lite Sony Xperia XZ Moto X4 Xiaomi Mi A1 Honor 8 Pro Nexus 5X Huawei 6P

यह भी पढ़ें:

LTE और VoLTE में क्या है अंतर, कैसे करता है काम, जानें

25990 रुपये के Vivo V11 Pro को 23990 रुपये में खरीदने का मौका, जानें कैसे

BHIM ऐप से ऑनलाइन फ्लाइट बुक करने पर मिलेगा 5000 रुपये का डिस्काउंट, इस तरह उठाएं लाभ

chat bot
आपका साथी