Poco F1 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

फ्लैश सेल में इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज समेत स्पेशल आरमर्ड एडिशन को खरीदा जा सकेगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:03 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:00 AM (IST)
Poco F1 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
Poco F1 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका, जानें कीमत और फीचर्स की डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। शाओमी ने हाल ही में अपने सब-ब्रैंड के तहत Poco F1 लॉन्च किया था। इस फोन की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी। साथ ही इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से भी खरीदा जा सकेगा। इस फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ओपन सेल के लिए उपलब्ध है। फ्लैश सेल में इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज समेत स्पेशल आरमर्ड एडिशन को खरीदा जा सकेगा। भारतीय मार्केट में इस फोन का कॉम्पटीटर वनप्लस 6 माना जा रहा है।

Poco F1 की कीमत:

Poco F1 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये ह। इसे ओपन सेल में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 और स्पेशल आरमर्ड एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है। इन तीनों वेरिएंट्स को वीकली फ्लैश सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा।

PocoF1 के फीचर्स:

Poco F1 में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसके प्रोसेसर की स्पीड 2.8 गीगा हर्टज है। प्रोसेसर के साथ वाटर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो फोन के प्रोसेसर को ठंडा रखता है। फोन गर्म होने की वजह से उसके परफार्मेंस पर असर पड़ता है। फोन में एड्रिनो 630 लेटेस्ट जीपीयू दिया गया है। फोन में 4G+ नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है। फोन में पावरफुस 4,000 एमएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फोन की बैटरी लाइफ बढ़िया है। आप 6 घंटे तक लगातार गेम खेल सकते हैं। इसके अलावा 30 घंटे 45 मिनट का कॉलिंग टाइम है।

जानें Oneplus 6 के बारे में:

Oneplus 6 में 6.28 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। पावर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। जबकि, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Moto G6 Plus का वीवो के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन V11 Pro से कड़ा मुकाबला

10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें इन 4 सबसे Latest स्मार्टफोन्स को

सही मायनों में यह होगा दुनिया का पहला फुल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

chat bot
आपका साथी