फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल का आखिरी दिन, पेटीएम मॉल से सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट और अमेजन के सेल के बाद पेटीएम भी नये लॉन्च हुए स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 May 2018 03:57 PM (IST) Updated:Wed, 16 May 2018 06:18 PM (IST)
फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल का आखिरी दिन, पेटीएम मॉल से सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन
फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल का आखिरी दिन, पेटीएम मॉल से सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 13 मई से 16 मई तक चलने वाले सेल का आज आखिरी दिन है। इन दोनों ही ई-कॉमर्स कंपनियों ने ग्राहकों को चार दिन चलने वाले सेल में स्मार्टफोन्स पर कई डील्स ऑफर की हैं। इन कंपनियों की सेल के बाद एक और ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर कई डील्स ऑफर कर रही हैं।

लेनोवो K8 (32जीबी) : यह स्मार्टफोन बाजार में 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हाल ही में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन आप पेटीएम मॉल से 7,289 रुपये में खरीद सकते है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

नोकिया 6.1 या नोकिया 6 (2018) : यह स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपये है लेकिन इस सेल में आप इसे 14,103 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ओप्पो F7 : यह स्मार्टफोन 22,990 रुपये की कीमत में बाजार में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को पेटीएम पर मिल रही डील में 20,852 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

हॉनर 9i : हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। इसे पेटीएम पर चल रहे सेल में 15,120 रुपये में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

मोटो G5s प्लस : मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ था। पेटीएम पर इस स्मार्टफोन को आप 14,356 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन 13+13 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

नोकिया 7 प्लस: अमेजन पर चल रही सेल में नोकिया 7 प्लस पर कंपनी 2,029 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर में ग्राहकों को 10,650 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट का भी लाभ मिल सकता है। इसपर आईसीआईसीआई क्रेडिट या डेबिट कार्डधारकों को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 2,000 रुपये का बंडल्ड डिस्काउंट मिलेगा।

शाओमी रेडमी नोट5 : शाओमी रेडमी नोट 5 के 32जीबी और 64 जीबी वेरिएंट पर फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर क्रमश: 9,000 और 11,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिससे इसकी कीमत मात्र 999 रुपये हो जाती है।

यह भी पढ़ें: 

रेलवे टिकट बुक करने के लिए आधार होगा जरूरी, बोर्ड ने इस वजह से लिया फैसला

फ्लिपकार्ट-अमेजन सेल में ग्राहकों की चांदी, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

अमेजन सेल में सस्ता मिल रहा है Nokia 7 Plus, फ्लिपकार्ट पर 999 रुपए में खरीदें स्मार्टफोन

लगातार वीडियो देखने पर अलर्ट करेगा यू-ट्यूब का यह नया फीचर, जानें कैसे करेगा काम

chat bot
आपका साथी