Oppo F11 की सेल 18 मई से, F11 Pro की कीमत में हुई कटौती

Oppo F11 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB+64GB और 6GB+128GB के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 24990 है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 25990 है।

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 06:27 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 11:08 PM (IST)
Oppo F11 की सेल 18 मई से, F11 Pro की कीमत में हुई कटौती
Oppo F11 की सेल 18 मई से, F11 Pro की कीमत में हुई कटौती

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Oppo F11 और Oppo F11 Pro को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। लॉन्च के बाद ही Oppo F11 Pro को सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया था जबकि Oppo F11 को 18 मई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Oppo F11 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन 6GB+64GB और 6GB+128GB के साथ आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत Rs 24,990 है जबकि इसके 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 25,990 है। Oppo F11 की बात करें तो यह एक ही स्टोरेज ऑप्शन 4GB+128GB के साथ आता है। इसे Rs 19,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन 18 मई से लॉन्च प्राइस से Rs 2,000 कम कीमत Rs 17,990 में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए बताया कि Oppo F11 Pro की कीमत में भी Rs 2,000 की कटौती की गई है। इसका बेस वेरिएंट अब Rs 22,990 की कीमत में उपलब्ध है जबकि इसका 6GB+128GB वेरिएंट Rs 23,990 की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, अमेजन पर यह फोन अभी भी पुरानी कीमत में ही उपलब्ध है।

#OPPOF11Pro 6+64GB and 128GB w.e.f 13/5/2019.

Model- F11pro 6+64GB

New MOP -22990

Model- F11pro 6+128GB

New MOP -23990

— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) May 13, 2019

OPPO F11 के फीचर्स की बात करें तो फोन दो कलर ऑप्शन ग्रीन और पर्पल में आता है। फोन के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिजोल्यूशन 2340X1080 पिक्सल दिया गया है। इसके डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19.5:9 दिया गया है। डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.70% रखा गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलो P70 चिपसेट प्रोसेसर, ऑक्टाकोर सीपीयू और माली जीपीयू के साथ दिया गया है।

Oppo F11 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

फोन की इंटरनल मेमोरी को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन के बैक में दो कैमरे दिए गए हैं यानी की OPPO F11 Pro की तरह ही यह भी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है जबकि इसके सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है। साथ ही फोन के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:

Realme 3 बना भारत में सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिकने वाला स्मार्टफोन

Apple ने दिया यूजर्स को झटका, इन iPhones में नहीं मिलेंगे iOS 13 अपडेट

Samsung Galaxy M40 में होगा ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी