Nokia 6.1 मिल रहा Rs 10,000 के डिस्काउंट के साथ, क्या एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में यह है बेस्ट ऑप्शन?

Nokia 6.1 को अप्रैल 2018 में Rs 16999 की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत इतनी कम हो गई है की कई जगह आपको यह फोन Rs 6999 में भी मिल सकता है।

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 01:52 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jun 2019 07:20 AM (IST)
Nokia 6.1 मिल रहा Rs 10,000 के डिस्काउंट के साथ, क्या एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में यह है बेस्ट ऑप्शन?
Nokia 6.1 मिल रहा Rs 10,000 के डिस्काउंट के साथ, क्या एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में यह है बेस्ट ऑप्शन?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia 6.1 को अप्रैल 2018 में Rs 16,999 की शुरुआत कीमत पर लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय Xiaomi और Realme के बजट स्मार्टफोन्स की प्रतिस्पर्धा में इस फोन की कीमत हमें थोड़ी अधिक लगी थी। हालांकि, लॉन्च के बाद Nokia 6.1 को कई प्राइज काट मिले। अब इस फोन की कीमत इतनी कम हो गई है की कई जगह आपको यह फोन Rs 6999 में भी मिल सकता है। इस कीमत में यह फोन एंट्री-लेवल बजट स्मार्टफोन्स की श्रेणी में आ गया है।

Nokia 6.1 का Rs 6999 का प्राइज आधिकारिक नहीं है। हालांकि, Flipkart पर इसके 3GB+32GB वैरिएंट की कीमत Rs 6999 है। इस नई कीमत पर Nokia 6.1 तो Nokia 3.2 से भी किफायती हो गया है। कहीं ना कहीं यह Nokia 2 और Android Go फोन के स्तर पर आ गया है। इस कीमत पर यह फोन Rs 10000 से कम के प्राइज सेगमेंट में Nokia का बेस्ट फोन कहा जा सकता है।

 

जानते हैं Nokia 6.1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: Nokia 6.1 में 5.5 इंच IPS LCD फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 1920×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन मौजदू है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 630 के साथ 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज विकल्प मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर आप Nokia के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो Amazon एक बेहतर विकल्प है। यहां आपको Nokia के कई स्मार्टफोन्स ऑफर्स के साथ मिल जाएंगे। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

फोटोग्राफी के लिए, Nokia 6.1 में 16MP प्राइमरी सेंसर और 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी के साथ USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Google के एंड्रॉइड वन पहल का हिस्सा है, इसलिए हैंडसेट स्टॉक एंड्रॉइड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करता है।

Galaxy A70 स्मार्टफोन को Amazon से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। यह कई खास फीचर्स से लैस है जिसमें 4500 एमएएच की बैटरी समेत ट्रिपल रियर कैमरा शामिल हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Nokia 2.2 और Nokia X71 स्मार्टफोन 6 जून को किया जा सकते हैं लॉन्च, जानें

Samsung Galaxy M10, M20 और M30 की बिकी 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स, पढ़ें 

यूजर्स की चैट की निगरानी नहीं करेंगी Apple, Google और WhatsApp, जानें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी