नोकिया 1 जियो 2200 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Nokia 1 पर Jio दे रहा है 2200 रुपये का कैशबैक, 60 GB ज्यादा डाटा

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 07:48 AM (IST)
नोकिया 1 जियो 2200 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ
नोकिया 1 जियो 2200 रुपये के कैशबैक के साथ उपलब्ध, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने नोकिया 1 के साथ अपने 2200 रुपये के कैशबैक ऑफर की घोषणा कर दी है। नोकिया 1 इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी का एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन डिवाइस है। फोन की कीमत 5499 रुपये है। जियो का ऑफर अप्लाई करने के बाद इसका इफेक्टिव प्राइज 3299 रुपये हो जाएगा। ऑफर में जियो इंस्टेंट कैशबैक के साथ डाटा बेनिफिट्स भी दे रहा है।

रिलायंस जियो 2200 रुपये कैशबैक ऑफर : जियो का यह ऑफर 4G स्मार्टफोन्स के लिए है और 31 मार्च 2018 तक वैध है। हो सकता है की कंपनी इस तारिख को आगे बढ़ा दे।

कैसे उठाए ऑफर का लाभ: इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए नया 4G स्मार्टफोन खरीदना होगा। इसके लिए यूजर को जियो का 198 या 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद आपको 50 रुपये प्रति के 44 वाउचर आ जाएंगे। इस तरह कुल 2200 रुपये का कैशबैक आ जाएगा। यह माय जियो एप में क्रेडिट किया जाएगा। इन वाउचर्स का इस्तेमाल माय जियो एप के जरिए रिचार्ज करने के लिए किया जा सकता है। कैशबैक के साथ इसमें 4G 60GB डाटा भी मिलेगा।

नोकिया 1 की स्पेसिफिकेशन्स: डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर कार्य करेगी। फोन 4.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। हैंडसेट में मीडियाटेक MT6737M क्वैड-कोर 1.1GHz के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने का काम 2150 mAh की बैटरी करेगी।

आपको बता दें, पिछले ही हफ्ते लावा ने भारत में अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

लावा Z50 इफेक्टिव कीमत: लावा Z50 की भारत में 4400 रुपये कीमत है। हालांकि, एयरटेल मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के अंतर्गत यूजर्स को यह फोन 2400 रुपये का पड़ेगा। यह एयरटेल के उन सब्सक्राइबर्स के लिए होगा जो यह स्मार्टफोन खरीदेंगे। 2000 रुपये की कैशबैक राशि एयरटेल वॉलेट में मिलेगी। इसके लिए कुछ शर्ते हैं। इसके लिए यूजर को एयरटेल का कम से कम 198 रुपये का प्रति महीना 24 महीनों तक रिचार्ज कराना होगा।

लावा Z50 की स्पेसिफिकेशन्स: लावा Z50 एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर कार्य करेगा। फोन 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। इसके टॉप पर 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन में 1.1GHZ क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737m प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।

ऑप्टिक्स के मामले में लावा Z50 में 5MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है। कैमरा Bokeh इफेक्ट्स के साथ आते हैं। Z50 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन दो साल की वारंटी और एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

Huawei P20 Pro vs Samsung Galaxy S9+: फीचर्स से लेकर कीमत तक सब कुछ

फेसबुक पर थर्ड पार्टी एप्स चुराती हैं आपकी पर्सनल डिटेल, जानें इनसे बचने का तरीका

जियो प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च को हो रही खत्म, क्या होगा इसके बाद? जानिए

गूगल प्ले से 5 लाख लोगों ने डाउनलोड कर ली यह मालवेयर एप्स, जानें खुद को कैसे बचाएं

जियो को टक्कर देने एयरटेल ने पेश किया 65 रुपये का प्लान, पढ़ें अन्य डिटेल्स

chat bot
आपका साथी