Motorola दिवाली ऑफर: 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Moto G6, जानें कैसे

Motorola ने दिवाली सेल आयोजित की है जिसके तहत स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और डील्स दी जा रही हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 10:07 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 05:00 PM (IST)
Motorola दिवाली ऑफर: 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Moto G6, जानें कैसे
Motorola दिवाली ऑफर: 5000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदें Moto G6, जानें कैसे

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दिवाली के मौके पर यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स समेत स्मार्टफोन्स को खरीदने का प्लान करते हैं। क्योंकि इस दौरान यूजर्स को कई डील्स मिल जाती हैं। अगर आप इस दिवाली नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक बेस्ट डील की जानकारी दे रहे हैं। आपको बता दें कि Motorola ने दिवाली सेल आयोजित की है जिसके तहत स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट और डील्स दी जा रही हैं।

Motorola दिवाली सेल:

सेल के तहत Moto G6 के दोनों वेरिएंट यानि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज समेत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कम कीमत में खरीदा जा सकात है। 3 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये के बजाय 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 4 जीबी रैम वेरिएंट को 17,999 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 1,200 रुपये का अतिरिकित कैशबै Petty कैशबैक के तौर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही नो-कॉस्ट विकल्प भी उपलब्ध है।

इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से Honor Play को कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।

Honor Play:

इस फोन का MRP 21,999 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन पर 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 3,999 रुपये में मिल सकता है। इसके साथ ही BHIM UPI या Rupay कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा। इसमें अधिकतम कैशबैक 540 रुपये होगा। यह कैशैबक अमेजन पे बैलेंस में 15 दिन में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

BSNL का दीवाली ऑफर, रिलायंस Jio की टक्कर में उतारा लंबी वैलिडिटी वाला प्लान

12 करोड़ फेसबुक यूजर्स के निजी मैसेज पर मंडरा रहा खतरा, 6.5 रुपये में बेचा जा रहा एक मैसेज

दिवाली 2018: फ्रिज खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

chat bot
आपका साथी