4जी से लैस होगा सेल्फी स्मार्टफोन 'लूमिया 730'

बर्लिन में 4 सितंबर को होने वाले इवेंट के लिए नोकिया तैयार हो रहा है। ऐसा माना जा रहा कि इस इवेंट में 'लूमिया 730' के रूप में 'सेल्फी स्मार्टफोन' डिस्प्ले किया जाएगा। इसे 'सेल्फी स्मार्टफोन' इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इसमें आने वाला फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 12:18 PM (IST)
4जी से लैस होगा सेल्फी स्मार्टफोन 'लूमिया 730'

नई दिल्ली। बर्लिन में 4 सितंबर को होने वाले इवेंट के लिए नोकिया तैयार हो रहा है। ऐसा माना जा रहा कि इस इवेंट में 'लूमिया 730' के रूप में 'सेल्फी स्मार्टफोन' डिस्प्ले किया जाएगा। इसे 'सेल्फी स्मार्टफोन' इसलिए कहा जा रहा क्योंकि इसमें आने वाला फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

नोकिया पावर यूजर के अनुसार, 134.7 गुणा 68.5 मिमी के माप वाला लूमिया 730 नैनो सिम, क्यूआइ वायरलेस चार्जिग, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 4जी एलटीइ सपोर्ट से लैस है। इससे पहले एफसीसी वेबसाइट पर लूमिया 730 को देखा गया था और उसी वक्त स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया था।

720 पिक्सल के साथ 4.7 इंच के डिस्प्ले वाले लूमिया 730 स्मार्टफोन में 6.7 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें 2जी, 3जी और डुअल सिम है। यह स्मार्टफोन एफएम रेडियो के साथ आया है।

2000 एमएएच की बैटरी से लैस लूमिया 730 में स्नैपड्रगन 400 प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम भी है। इसमें 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है।

हालांकि अभी इसके कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है वैसे 240 डॉलर तक कीमत होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।

अफवाहों की माने तो लूमिया 730 के साथ लूमिया 830 स्मार्टफोन भी डिस्प्ले किया जाएगा। खबर है कि लूमिया 830 में 20 एमपी का प्योरव्यू रियर कैमरा है साथ ही उम्मीद की जा रही कि यह स्मार्टफोन विंडोज फोन 8.1 पर चलेगा।

पढ़ें: पल भर में बिक गए एमआइ 3 के 20,000 हैंडसेट, अगली सेल 26 को

पढ़ें: फ्री वाइ-फाइ जोन बना दिल्ली का खान मार्केट

chat bot
आपका साथी