एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ 21 अप्रैल को आ रहा ‘माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क’

माइक्रोमैक्‍स कैनवस स्‍पार्क स्‍मार्टफोन जल्‍द ही लांच हो रहा है। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता ने इसके लांच के लिए इनवाइट्स भेजना भी शुरू कर दिया है। यह लांच इवेंट 21 अप्रैल को आयोजित होने वाली है। यह बजट स्‍मार्टफोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर आधारित है।

By Monika minalEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 01:37 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 01:43 PM (IST)
एंड्रायड लॉलीपॉप के साथ 21 अप्रैल को आ रहा ‘माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क’

नई दिल्ली। माइक्रोमैक्स कैनवस स्पार्क स्मार्टफोन जल्द ही लांच हो रहा है। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 'माइक्रोमैक्स' ने इसके लांच के लिए इनवाइट्स भेजना भी शुरू कर दिया है। यह लांच इवेंट 21 अप्रैल को आयोजित होने वाली है। यह बजट स्मार्टफोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर आधारित है।

कंपनी ने सोशल मीडिया पर भी इस डिवाइस के लिए टीजर्स दे दिया है। कैनवस स्पार्क के डिस्प्ले को कार्निंग ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस डिवाइस के बाकी की जानकारियां फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं।

इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये होगी। इस प्राइस टैग के साथ यह डिवाइस जियाओमी रेडमी 2 और मोटोरोला मोटो इ(जेन 2) से टक्कर लेगा।

अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अप्रैल माह के अंत में फ्लैश सेल के द्वारा बेचा जाएगा। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर हो सकता है।

माइक्रोमैक्स द्वारा दिए गए टीजर में यह भी खुलासा हुआ है कि यह डिवाइस स्नैपडील पर उपलब्ध कराया जाएगा।

पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट की लुमिया 540 भारत में भी लांच करने की तैयारी

chat bot
आपका साथी