खरीदना है 4जी स्मार्टफोन तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर, कीमत 2999 रुपये से शुरु

इस पोस्ट में हम आपको कुछ 4जी हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 2,999 रुपये से शुरु है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Aug 2017 09:46 AM (IST)
खरीदना है 4जी स्मार्टफोन तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर, कीमत 2999 रुपये से शुरु
खरीदना है 4जी स्मार्टफोन तो इस लिस्ट पर डालें एक नजर, कीमत 2999 रुपये से शुरु

नई दिल्ली (जेएनएन)। रिलायंस जियो की एंट्री के बाद 4जी स्मार्टफोन्स का चलन काफी बढ़ गया है। देखा जाए तो 4जी स्मार्टफोन खरीदना पहले जैसा महंगा भी नहीं रहा है। आज कई कंपनियों ने कम कीमत में 4जी हैंडसेट लॉन्च किए हैं। कई यूजर्स जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते थे वो भी जियो इस्तेमाल करने के लिए सस्ते 4जी हैंडसेट्स खरीद रहे हैं। इस पोस्ट में हम आपको कुछ 4जी हैंडसेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 2,999 रुपये से शुरु है।

LYF Flame 3:

यह सस्ते 4जी हैंडसेट्स में से एक है। इसकी कीमत 2,999 रुपये है। इसमें 4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 4 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Karbonn Aura:

कार्बन बजट मार्किट सेगमेंट में मुख्य प्लेयर है। इस फोन की कीमत 3,449 रुपये है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Swipe Elite Star:

इस फोन की कीमत 3,999 रुपये है। इसमें 4 इंच WVGA डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8/16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Karbonn Quattro L45:

इस फोन की कीमत 4,599 रुपये है। इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

डाटा के बाद अब जल्द ही सस्ती होगी वॉयस कॉलिंग, ट्राई लेगा यह फैसला

ये हैं जुलाई 2017 के टॉप 5 स्मार्टफोन्स, जानें कौन सा फोन रहा नंबर वन

क्या आप जानते हैं आपके फोन में मौजूद एयरप्लेन मोड का क्या है असली इस्तेमाल, जानें

chat bot
आपका साथी