रिलायंस जियो हॉलिडे हंगामा ऑफर में 399 का पैक 299 में, पढ़ें कम्पैरिजन

JIO ने लॉन्च किया हॉलीडे हंगामा ऑफर, 299 रुपये में मिलेगा 399 वाला प्लान

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Mon, 04 Jun 2018 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jun 2018 08:22 AM (IST)
रिलायंस जियो हॉलिडे हंगामा ऑफर में 399 का पैक 299 में, पढ़ें कम्पैरिजन
रिलायंस जियो हॉलिडे हंगामा ऑफर में 399 का पैक 299 में, पढ़ें कम्पैरिजन

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए हॉलिडे हंगामा ऑफर पेश किया है। इसके तहत कंपनी 399 रुपये के अपने प्लान को 299 रुपये में देने का ऑफर दिया है। 100 रुपये का यह इंस्टेंट डिस्काउंट प्रीपेड यूजर्स को माय जियो एप के इस्तेमाल पर फोन पे के जरिए भुगतान करने पर मिलेगा।

ऑफर कब तक है वैलिड? कंपनी के इस ऑफर की वैलिडिटी 1 से 15 जून 2018 तक ही है। सितम्बर 2016 के बाद कंपनी ने टेलिकॉम क्षेत्र के काम करने का तरीका ही बदल दिया। इस तरह के ऑफर्स लाकर कंपनी प्रतिस्पर्धा को और बढ़ा सकती है।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ:

जियो के 399 रुपये के प्लान का लाभ मात्र 299 रुपये में उठाया जा सकता है। कंपनी इस प्लान पर 100 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। इसके अंतर्गत, जियो एप के जरिए रिचार्ज करने पर 50 रुपये का कैशबैक वाउचर दिया जा रहा है। इसके अलावा, जियो एप पर फोन पे के जरिए पेमेंट करने पर 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर को हॉलिडे हंगामा का नाम दिया गया है।

जियो 399 ऑफर डिटेल्स: जियो के 399 रुपये प्लान की वैधता 3 महीने की है। इसमें 100 रुपये का डिस्कांट जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 299 रुपये रह जाती है। जियो के 399 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसमें भी यूजर्स को 1 जीबी दैनिक FUP लिमिट दी गई है। वहीं, जियो एप्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा।

वोडाफोन इंडिया: 399 रुपये के प्लान के तहत कंपनी 90 जीबी 4जी डाटा दे रही है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 6 महीनों की है। यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह ऑफर नए यूजर्स के लिए है या मौजूदा यूजर्स के लिए। अगर पोस्टपेड यूजर्स की बात की जाए तो उनके लिए 499 रुपये का प्लान उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लान में 3 महीनों तक 1 जीबी डाटा प्रतिदिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स दी जा रही हैं।

भारती एयरटेल: 399 रुपये के प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही, 84 दिनों के लिए 84 जीबी 4G डाटा दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 1 जीबी दैनिक FUP लिमिट दी गई है।

यह भी पढ़ें:

इन तीन एप्स की मदद से सुधारिए अपनी इंग्लिश, महीने भर में दिखेगा अंतर

Google Maps पर लोकल गाइड बन कर करें कमाई, ये 6 फीचर्स आएंगे आपके काम

गेम के शौकीनों को पसंद आएंगे ये 4 स्मार्टफोन्स, जानें फीचर्स और कीमत 

chat bot
आपका साथी