iPhone XS के बाद iPhone XC की जानकारी हुई लीक, ड्यूल सिम समेत जानें क्या होगी खासियत

Phone XS के बाद अब iPhone XS के बाद के बारे में लीक्स सामने आए हैं। इस फोन के स्क्रीन साइज से लेकर कलर वेरिएंट तक कई लीक्स सामने आए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:31 PM (IST) Updated:Tue, 11 Sep 2018 12:43 PM (IST)
iPhone XS के बाद iPhone XC  की जानकारी हुई लीक, ड्यूल सिम समेत जानें क्या होगी खासियत
iPhone XS के बाद iPhone XC की जानकारी हुई लीक, ड्यूल सिम समेत जानें क्या होगी खासियत

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। एप्पल इवेंट 12 सितंबर को आयोजित किया जाना है। इससे पहले ही इवेंट में लॉन्च होने वाली एप्पल डिवाइसेज को लेकर कई लीक्स सामने आ गए हैं। फोन की कीमत से लेकर स्क्रीन साइज और कलर वेरिएंट तक कई खबरें मीडिया में छाई हुई हैं। iPhone XS के बाद अब iPhone XS के बाद के बारे में लीक्स सामने आए हैं। इस फोन के स्क्रीन साइज से लेकर कलर वेरिएंट तक कई लीक्स सामने आए हैं। जानें इन फोन में क्या होगा खास:

iPhone XC:

लीक्ज इमेजेज के मुताबिक, फोन में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन रेड, व्हाइट विड रोज गोल्ड चेचिस और नेवी ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है। iPhone X की तरह iPhone XC भी रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग iPhones कई कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किए जा सकते हैं। जो इमेज लीक हुआ हैं उसमें iPhone XC का रोज गोल्ड वेरिएंट दिखाया गया है जिसमें ड्यूल सिम ट्रे दी गई है। पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में ड्यूल सिम स्लॉट दिए गए होंगे।

Guys... this is not clones or dummy models.. this is a real deal 🤯 Prototypes https://t.co/B8KESnTjx2

— Ben Geskin (@VenyaGeskin1) 9 September 2018

एप्पल के नए वेरिएंट्स की ये हो सकती हैं कीमतें:

macerkopf.de की रिपोर्ट की मानें तो iPhone Xs की कीमत 909 यूरो यानी करीब 80,000 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि iPhone Xs Max की कीमत 1149 यूरो यानी करीब 96,000 रुपये होने की उम्मीद है। यह कीमत इन फोन्स के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। एप्पल इन फोन्स के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 170 यूरो यानी करीब 14,000 रुपये ज्यादा चार्ज करेगी। वहीं, इसके 6.1 इंच एलसीडी स्क्रीन वेरिएंट की कीमत 799 यूरो यानी करीब 66,000 रुपये हो सकती है।

इन फोन्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

https://www.jagran.com/technology/tech-news-apple-iphone-xs-iphone-xs-max-and-lcd-iphone-prices-leaked-18395393.html

यह भी पढ़ें:

Moto G6 Plus ड्यूल रियर कैमरा के साथ आज भारत में होगा लॉन्च, यहां देखें Live Stream

Jio GigaFiber effect: यह कंपनी यूजर्स को फ्री में दे रही है 1500GB डाटा और सब्सक्रिप्शन

Xiaomi Redmi 6 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी शुरू, पढ़ें ऑफर

chat bot
आपका साथी