11000 रुपये से कम में खरीदना है लैपटॉप तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

यहां हम आपको ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 11,000 रुपये से कम है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 02:50 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 05:46 PM (IST)
11000 रुपये से कम में खरीदना है लैपटॉप तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर
11000 रुपये से कम में खरीदना है लैपटॉप तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। लैपटॉप का इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति कर रहा है। लैपटॉप के जरिए यूजर्स अपने जरुरी काम कहीं भी कर सकते हैं। यह बेहद कॉम्पैक्ट होता है जिसके चलते इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। स्टूडेंट्स समेत कुछ यूजर्स ऐसे होते हैं जो लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं लेकिन उनका बजट कम होता है। अगर आप भी इनमें से एक हैं तो यहां हम आपको ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 11,000 रुपये से कम है।

Xolo Chromebook:

जोलो क्रोमबुक की कीमत 9,999 रुपये है। इसमें 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1368X768 है। यह 1.88 गीगाहर्ट्ज रॉकचिप आरके3288 क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4200 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकती है। इसमें 2 जीबी DDR3L की मेमोरी दी गई है। साथ ही यह ब्लूटूथ 4.0 को सपोर्ट करता है।

iBall CompBook Excelance:

इस लैपटॉप की कीमत 9,999 रुपये है। यह विंडोज 10 होम सिंगल लैंग्वेज पर काम करता है। साथ ही यह इंटेल एटोम प्रोसेसर से लैस है। इसमें 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1368X768 है। इसे पावर देने के लिए 10000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें भी ब्लूटूथ 4.0 सपोर्ट दिया गया है। यह 64 bit विंडोज 10 पर चलता है। इसमें 2 जीबी की DDR3 रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

RDP ThinBook:

RDP ThinBook लैपटॉप भारतीय यूजर्स के लिए 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 14.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह भारत का सबसे पहला अल्ट्रा स्लिम अफोर्डेबल लैपटॉप है। इसमें इंटेल का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में आपको 2GB की रैम और 32GB की स्टोरेज मिलती है। लैपटॉप में आपको 10,000 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी मिलती है।

Micromax Canvas Lapbook:

इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इसमें 11.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे विकल्प भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:

OnePlus 6T McLaren एडिशन की प्री-बुकिंग शुरू, 12 दिसंबर को होगा लॉन्च

Vivo Y95 रिव्यू: क्या सिर्फ सेल्फी कैमरे की वजह से इसे खरीदना फायदे का सौदा होगा?

Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर से होगी 5G के भविष्य की शुरुआत

chat bot
आपका साथी