मोबाइल समेत इन प्रोडक्ट्स पर सरकार ने लगाई कस्टम ड्यूटी, जानिए

तत्काल प्रभाव के साथ सरकार ने मेक इन इण्डिया को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल फोन समेत गीजर, हीटर समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर लगाई कस्टम ड्यूटी

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Fri, 15 Dec 2017 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 15 Dec 2017 07:01 PM (IST)
मोबाइल समेत इन प्रोडक्ट्स पर सरकार ने लगाई कस्टम ड्यूटी, जानिए
मोबाइल समेत इन प्रोडक्ट्स पर सरकार ने लगाई कस्टम ड्यूटी, जानिए

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। मेक इन इण्डिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज जैसे टीवी, गीजर, मोबाइल प्रोजेक्टर, वाटर हीटर आदि पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। मोबाइल पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसद से बढाकर 15 फीसद कर दिया गया है।

किस पर लगी कितनी कस्टम ड्यूटी: सरकार की अधिसूचना के मुताबिक टीवी पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसद से बढ़ाकर 15 फीसद कर दिया गया है। इस तरह मॉनिटर और प्रोजेक्टर्स की कस्टम ड्यूटी को भी दोगुना कर दिया गया है। यानि इनकी कस्टम ड्यूटी 20 फीसद कर दी गई है। यह अधिसूचना मंत्रालय के अधीन राजस्‍व विभाग ने जारी की है। मोबाइल की कस्टम ड्यूटी को बढ़ाकर 15 फीसद कर दिया गया है। वाटर हीटर और हेयर ड्रेसिंग प्रोडक्ट्स पर भी ड्यूटी को दोगुना कर दिया गया है। इनकी कस्टम ड्यूटी 20 फीसद कर दी गई है। 

मोबाइल फोन और पुश बटन वाले टेलीफोन पर सीमाशुल्क को शून्य से बढ़ाकर 15 फीसद कर दिया गया है जबकि टेलीविजन पर यह अब 10 फीसद के बजाय 15 फीसद देय होगा। आपको बता दें कि वाटर हीटर समेत विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर सीमाशुल्क इसलिए बढ़ाया गया है ताकि इन वस्तुओं के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा सके।

इलेक्ट्रिक फि‍लामेंट और डिस्‍चार्ज लैम्‍प जैसे कुछ अन्‍य उत्‍पादों पर भी कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। इस साल अक्‍टूबर में केंद्र सरकार ने पोलिस्‍टर फैब्रिक पर बेसिक कस्‍टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का फैसला लिया था। मार्च 2018 में समाप्‍त होने वाले वित्‍त वर्ष के लिए सरकार ने कस्‍टम और जीएसटी से 9.68 लाख करोड़ रुपए के राजस्‍व संग्रह का लक्ष्‍य रखा है। सीबीईसी के चेयरपर्सन वंजना सरना ने कहा था कि हाल ही में जीएसटी परिषद द्वारा 210 उत्‍पादों पर जीएसटी दर कम करने से चालू वित्‍त वर्ष के लिए तय 9.68 लाख करोड़ रुपए के राजस्‍व लक्ष्‍य को हासिल करना मुश्किल हो सकता है।

 यह भी पढ़ें:

घर बैठे शॉपिंग करने में मदद करेंगी ये एप्स

एंड्रॉयड फोन की स्क्रीन को करना चाहते हैं रिकॉर्ड तो ये हैं 2017 के बेस्ट स्क्रीन रिकॉर्डर

जांच के दायरे में आई Trucaller और Wechat समेत 42 चाइनीज एप्स

chat bot
आपका साथी