Flipkart Big Shopping Days sale: Mi Mix 2 पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट

Flipkart Big Shopping Days Sale में शाओमी से लेकर वीवो के स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

By Harshit HarshEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 05:29 PM (IST)
Flipkart Big Shopping Days sale: Mi Mix 2 पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट
Flipkart Big Shopping Days sale: Mi Mix 2 पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। फ्लिपकार्ट पर चल रहे बिग शॉपिंग डेज सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, फैशन, फर्नीचर, मोबाइल एक्सेसरीज समेत कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है। स्मार्टफोन्स पर 30 से लेकर 80 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। शाओमी के कई स्मार्टफोन के अलावा गूगल मिनी स्मार्ट डिवाइस को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

Xiaomi

फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के Redmi Note 5 Pro और Mi Mix 2 पर 2,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Redmi Note 5 Pro पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जबकि, Mi Mix 2 पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Google Pixel 2

गूगल पिक्सल 2 के 4 जीबी रैम, 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट पर 16,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कराने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा। इसे आप 42,999 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीद सकते हैं।

Honor 10

वनपल्स 6 के मुख्य प्रतिद्वंदी माने जाने वाले स्मार्टफोन Honor 10 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट को आप 29,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को हाल ही में लॉन्च किया गया था।

Vivo X21

हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को 6,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन सभी स्मार्टफोन को HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 8,000 रुपये का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। 

यह भी पढें :

BSNL के इस प्लान के आगे जियो समेत सभी कंपनियों के प्लान्स हुए फेल

Yahoo Messenger shut down: तो ये थी याहू मैसेंजर के बंद होने की असली वजह....

3G-4G को जाइए भूल, BSNL ने शुरू की 5G की तैयारी

chat bot
आपका साथी