खरीदना है नया स्मार्टफोन तो इन हैंडसेट्स पर मिल रहा है 21000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

अगर आप 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक के स्मार्टफोन्स खरीदना चाहते हैं तो पढ़ें यह खबर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 04:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 05:00 PM (IST)
खरीदना है नया स्मार्टफोन तो इन हैंडसेट्स पर मिल रहा है 21000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट
खरीदना है नया स्मार्टफोन तो इन हैंडसेट्स पर मिल रहा है 21000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

नई दिल्ली (जेएनएन)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर स्मार्टफोन्स सस्ती कीमत में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कंपनियां स्मार्टफोन्स पर फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रही हैं। अमेजन इंडिया पर वीवो विंटर कार्निवल आयोजित किया गया है। इस दौरान स्मार्टफोन्स वीवो के कई हैंडसेट्स पर भारी डिसकाउंट उपलब्ध है। इस खबर में हम आपको वीवो के तीन स्मार्टफोन्स पर चल रहे ऑफर्स की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक है। वहीं, अगर आप इस प्राइस सेगमेंट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपको कुछ अन्य ऑफर्स के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

अमेजन वीवो विंटर कार्निवल:

Vivo V7 Plus: इस फोन की कीमत 21,990 रुपये है। इस फोन के साथ नो कॉस्ट ईएमआई और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, अगर ग्राहक अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें फोन के मॉडल और मौजूदा स्थिति के मुताबिक 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा। इसके साथ ही 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Vivo V5s: इस फोन की कीमत 19,990 रुपये है। इसे 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही 12,500 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यही नहीं, इस पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है।

Vivo V5 Plus: इस फोन की वास्तविक कीमत 27,980 रुपये है। इस पर 7,990 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 11,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर उपलब्ध है।

इस प्राइस सेगमेंट में अन्य स्मार्टफोन्स पर भी है ऑफर उपलब्ध

OPPO F3 Plus: फ्लिपकार्ट पर यह फोन 22,990 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही 21,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट/डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Moto X4: यह ऑफर भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस फोन को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत है। इस फोन 21,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फोन एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

8GB रैम है इन स्मार्टफोन्स की खासियत, देखें लिस्ट

गूगल प्ले स्टोर से UC ब्राउजर को हटाया गया, डाटा चोरी का आरोप

8GB रैम और ड्यूल रियर कैमरा के साथ OnePlus 5T होगा लॉन्च, भारत में होगी लाइव स्क्रीनिंग

chat bot
आपका साथी