कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 की ओपनिंग के मौके पर गूगल का अनोखा डूडल

आज सर्च इंजन गूगल का होमपेज खुलते ही उसके साधारण से लोगो की जगह आपको अनोखा डूडल दिखाई देगा, क्योंकि गूगल के साधारण से दिखने वाले लोगो की जगह एथलीट्स ने ले ली है। यह रंगीन डूडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 के होने वाले आगाज को समर्पित है।

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:40 AM (IST)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 की ओपनिंग के मौके पर गूगल का अनोखा डूडल

नई दिल्ली। आज सर्च इंजन गूगल का होमपेज खुलते ही उसके साधारण से लोगो की जगह आपको अनोखा डूडल दिखाई देगा, क्योंकि गूगल के साधारण से दिखने वाले लोगो की जगह एथलीट्स ने ले ली है। यह रंगीन डूडल कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 के होने वाले आगाज को समर्पित है।

ग्लासगो में कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 की होने वाली ओपनिंग के अवसर पर गूगल ने अपने होमपेज पर आकर्षक डूडल बनाया है। गूगल ने ओलंपिक्स व फीफा व‌र्ल्ड कप के दौरान इससे भी आकर्षक डूडल समर्पित किया था।

गूगल के लोगो में हरे भरे बैकग्राउंड के साथ एक्शन में एथलीट्स नजर आ रहे हैं। कुश्ती के एथलीट, दो साइकिल सवार, एक हैमर थ्रोअर, बैडमिंटन खिलाड़ी व एक गेंदबाज।

कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 17 तरह के खेल होंगे व इसमें 53 कॉमनवेल्थ राष्ट्र हिस्सा ले रहे हैं। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के द्वारा इसका शुभारंभ कराया जाएगा।

पढ़ें: अब हिंदी में उपलब्ध है गूगल मैप्स

पढ़ें: गूगल मैप में आया नया वॉइस कंट्रोल फीचर

chat bot
आपका साथी