BSNL फ्रीडम ऑफर: मात्र 9 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, जानें ऑफर डिटेल्स

BSNL फ्रीडम ऑफर के तहत यूजर्स को लुभाने के लिए दो नए प्लान पेश किए गए हैं। जानें इनकी डिटेल्स

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 12:01 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 07:52 AM (IST)
BSNL फ्रीडम ऑफर: मात्र 9 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, जानें ऑफर डिटेल्स
BSNL फ्रीडम ऑफर: मात्र 9 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा, जानें ऑफर डिटेल्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। BSNL फ्रीडम ऑफर के तहत कंपनी ने दो नए प्लान पेश किए हैं। इनमें से एक 29 रुपये का है तो दूसरा 9 रुपये का है। इनके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 2 जीबी प्रतिदिन डाटा दिया जा रहा है। बीएसएनएल प्राइस वॉर में बने रहने के लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी यूजर्स के एक अलग ही वर्ग को टारगेट कर प्लान पेश कर रही है।

बीएसएनएल 9 रुपये के प्लान की डिटेल्स:

इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। यानी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएंगे। यह प्लान भी 10 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक वैध है। अगर यूजर्स 25 अगस्त के बाद इस प्लान को लेते हैं तो उन्हें डाटा बेनिफिट कम उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसएनएल 29 रुपये के प्लान की डिटेल्स:

इसके तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यूजर्स किसी भी नेटवर्क (दिल्ली और मुंबई को छोड़कर) पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा अनलिमिटेड डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन भी दिए जा रहे हैं। यही नहीं, फ्री रिंगबैक टोन भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें वॉयस कॉल्स के लिए लिमिट नहीं दी गई है। जबकि डाटा के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदन की लिमिट दी गई है। इस प्लान की वैधता 7 दिनों की है। यह ऑफर 10 अगस्त से 25 अगस्त तक वैध है। अगर यूजर्स 25 अगस्त के बाद इस प्लान को लेते हैं तो उन्हें डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स को छोड़कर सभी फायदे मिलेंगे। 25 अगस्त के बाद यूजर्स को 1 जीबी डाटा और 300 एसएमएस दिए जाएंगे।

जानें वोडाफोन और एयरटेल के प्लान की डिटेल्स:

9 रुपये के प्लान बेनिफिट्स: इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की होगी। प्लान के एक्टिवेशन के बाद से रात 12 बजे तक इस प्लान की वैधता होगी। 9 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इस प्लान में 100 एसएमएस और 100MB 2G/3G/4G डाटा दिया जा रहा है।

एयरटेल 9 रुपये प्लान डिटेल्स: एयरटेल प्रीपेड प्रॉमिस स्कीम के अंतर्गत 9 रुपये के प्लान की घोषणा की गई थी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस के साथ 100 एमबी डाटा मिलेगा। प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:

शाओमी Mi A2 प्री आर्डर सेल आज 12PM से शुरू, अमेजन और Mi स्टोर पर होगा उपलब्ध

रिलायंस जियो गीगाफाइबर के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, यहां मिलेंगे सारे सवालों के जवाब

Amazon Vs Flipkart: आज से शुरू होने वाले फ्रीडम सेल के बारे में जानें हर बात

 

chat bot
आपका साथी