AI टूल पर जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकती है सरकार, क्या भारत बनायेगा अपना Chatbot

ChatGPT को लेकर आने वाले हफ्ते सरकार बड़ा घोषणा कर सकती है। OpenAI को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने इंतजार करने को कहा है। सरकार इसको लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। (फोटो-जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2023 08:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2023 08:07 PM (IST)
AI टूल पर जल्द ही बड़ी घोषणा कर सकती है सरकार, क्या भारत बनायेगा अपना Chatbot
Government can make big announcement on AI tool soon Ashwini Vaishnaw

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैन फ्रांसिस्को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI द्वारा बनाया गया नया AI चैटबॉट टूल पिछले कुछ हफ्तों में सुर्खियां बटोर चुका है। ऐसे में भारत के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ( IT Minister Ashwini Vaishnaw) ने सोमवार को कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट के संदर्भ में कुछ हफ्तों में बड़ी घोषणा करने का संकेत दिया है।

इंडिया ग्लोबल फोरम के एक कार्यक्रम (India Global Forum event) में अश्विनी वैष्णव ने सवाल पूछे जानें पर इंतजार करने को कहा है। बता दें, ChatGPT को लेकर भारत में भी क्रेज बढ़ा है। ऐस में भारत में इसको लेकर कोई बड़ी जानकरी सामने आ सकती है। बता दें ChatGPT लगातार नए-नए फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ रहा है।

नया AI टूल बनाने की तैयारी में भारत

इंडिया ग्लोबल फोरम के एक कार्यक्रम में अश्विनी वैष्णव से एक सवाल पूछा गया कि क्या भारत कन्वर्सेशनल एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के जैसा कुछ बना सकता है। इस सवाल के जवाब में अश्विनी वैष्णव ने कुछ सप्ताह इंतजार करने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ हफ़्तों में बहुत बड़ी घोषणा हो सकती है। यह पूछे जाने पर कि बड़ी घोषणा क्या हो सकती है, मंत्री ने कहा, "संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता''। उन्होंने इसके बारे में ज्यादा डिटेल देने से इनकार कर दिया। 

देश में आज से क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क का परिचालन हुआ शुरू

देश में क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क का परिचालन आज से शुरू हो गया है। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव आज पहले इंटरनेशनल क्वांटम एनक्लेव में शामिल हुए थे। एनक्लेव में अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी उपलब्ध करवाई। बता दें, क्वांटम कंप्यूटिंग बेस्ड टेलीकॉम नेटवर्क सिस्टम को C-DoT ने डेवलप किया है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल मॉडर्न प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए किया जाता है।

chat bot
आपका साथी