7000 रुपये से कम में खरीदें 13MP कैमरा और दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन्स

अगर कम कीमत में आप बेहतर स्पेसिफिकेशन्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 11:27 AM (IST)
7000 रुपये से कम में खरीदें 13MP कैमरा और दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन्स
7000 रुपये से कम में खरीदें 13MP कैमरा और दमदार बैटरी से लैस स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आज के समय में हर कोई महंगा फोन अफोर्ड नहीं कर सकता है। इसी के लिए कंपनियां कम कीमत में बेहतर हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। स्मार्टफोन मार्केट में कई ऐसे हैंडसेट उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो बजट रेंज में बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं।

Xiaomi Redmi 5A:

2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये

3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये

इसमें 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 2/3 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 308 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसमें 16/32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। साथ ही एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी 8 दिन तक बैटरी लाइफ देने में सक्षम है।

10.or D:

2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये

3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये

इस फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रगन 425 और 2/3 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट पर काम करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

InFocus Vision 3:

कीमत: 6,999 रुपये

विजन 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13 और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

गिरने के बाद भी नहीं टूटेगी स्मार्टफोन की स्क्रीन, बन गया है एयरबैग वाला मोबाइल कवर

वनप्लस के नए वेरिएंट के बाद ये स्मार्टफोन भी इस महीने हो सकते हैं लॉन्च, जानें फीचर्स

Reliance Jio Offer: अब आधी कीमत में खरीदें JioFi, जानें एयरटेल के ऑफर्स 

chat bot
आपका साथी