Amazon Prime Day सेल खत्म लेकिन Apple का यह प्रोडक्ट अब भी डिस्काउंट पर उपलब्ध

Apple ने कुछ समय पहले AirPods सेकेंड जनेरेशन लॉन्च किए थे। इसे 14999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसे 12999 रुपये में खरीद जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 10:51 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 10:51 AM (IST)
Amazon Prime Day सेल खत्म लेकिन Apple का यह प्रोडक्ट अब भी डिस्काउंट पर उपलब्ध
Amazon Prime Day सेल खत्म लेकिन Apple का यह प्रोडक्ट अब भी डिस्काउंट पर उपलब्ध

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Amazon Prime Day 2019 खत्म हो चुकी है लेकिन कुछ ऑफर्स अब भी उपलब्ध हैं जो आपके लिए बेस्ट डील साबित हो सकती हैं। Apple ने कुछ समय पहले AirPods सेकेंड जनेरेशन लॉन्च किए थे। इसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब इसे 12,999 रुपये में खरीद जा सकता है। यह कीमत इसके नॉन-वायरलेस चार्जिंग केस मॉडल का है। इसका एक हाई-एंड वेरिएंट भी है जो वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। इसे 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसे भी डिस्काउंट के साथ 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Apple AirPods पर मिल रहा डिस्काउंट: इसके दोनों वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया गया है। जिसके बाद इसके बेस और हाई-एंड वेरिएंट्स को क्रमश: 12,999 रुपये और 16,999 रुयपे में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा अगर यूजर्स HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। Amazon ने इस पर मिलने वाले डिस्काउंट की वैधता बढ़ा दी है।

Apple Airpods को डिस्काउंट कीमत में Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

Apple AirPods के फीचर्स: इसे इसी वर्ष मार्च में लॉन्च किया गया था। यह बिल्कुल पहले वाले AirPods की तरह लगते हैं। इसमें H1 चिप के बजाय W1 चिप दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह नई चिप तेज कनेक्टिविटी और बेहतर सिंक्रोनाइजेशन और बैटरी लाइफ के साथ पेश की गई है। नए AirPods पहले से 50 फीसद ज्यादा टॉक टाइम के साथ आते हैं।

नए AirPods में Siri सपोर्ट भी दिया गया है जो गाना बदलने, वॉल्यूम एडजस्ट करने और कॉल करने में मदद करता है। एक स्टैंड्रड चार्जिंग केस के अलावा इसके लिए एक नया वायरलेस चार्जिंग केस उपलब्ध कराया गया है। यह चार्जिंग केस AirPods फर्स्ट जनेरेशन को भी सपोर्ट करता है।

Apple Airpods को डिस्काउंट कीमत में Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें:

Twitter का बदला लुक, नए डिजाइन के साथ हुए ये 5 बड़े बदलाव

Chandrayaan 2: ISRO ने ठीक की तकनीकी परेशानी, जुलाई के अंत तक हो सकता है लॉन्च

अब Google Maps पर मिलेगी Bike-Sharing की पूरी जानकारी, 24 शहरों में रोलआउट हुआ फीचर

chat bot
आपका साथी