अमेजन पर 17499 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 5399 रुपये में

हम आपको एक स्मार्टफोन Micromax Canvas 4 Plus A315 के बारे में बताने जा रहे हैं, इस फोन पर 69 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 03:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 03:20 PM (IST)
अमेजन पर 17499 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 5399 रुपये में
अमेजन पर 17499 रुपये का यह स्मार्टफोन मिल रहा मात्र 5399 रुपये में

नई दिल्ली। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर माइक्रोमैक्स के कई हैंडसेट्स पर जबरदस्त ऑफर और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं। माइक्रोमैक्स के कई हैंडसेट्स पर 50 फीसदी से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में हम आपको एक स्मार्टफोन Micromax Canvas 4 Plus A315 के बारे में बताने जा रहे हैं, इस फोन पर 69 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 17,499 रुपये है, जो डिस्काउंट के बाद 5,399 रुपये के बाद खरीदा जा सकता है। इस फोन पर पूरे 12,100 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ? यूजर को सबसे पहले अमेजन इंडिया के पेज पर जाकर Micromax Canvas 4 Plus A315 स्मार्टफोन सर्च करना होगा। जो पहला ऑफर आए, उसे क्लिक कर दें। यहां से आप इस फोन को खरीद सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी जा सकते हैं। यहां से आप सीधा उस पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां ऑफर दिया गया है।
http://www.amazon.in/Micromax-Canvas-Plus-A315-White-Gold/dp/B00NZ36HEC/ref=sr_1_5/253-9820270-6013043?s=electronics&ie=UTF8&qid=1487841744&sr=1-5

Micromax Canvas 4 Plus A315 के फीचर्स: इस फोन में 5 इंच का एमोलेड कैपसिटीव टचस्क्रीन डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.7 गीगाहर्ट्ज एमटी6592 ट्रू ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। यह फोन एंड्रायड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 7 घंटे का टॉकटाइम और 205 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।

यह भी पढ़े,

Snapdeal को मुनाफे में लाने के लिए को फाउंडर्स नहीं लेंगे अपनी सैलरी, 600 लोगों की हो सकती है छटनी

अब वोडाफोन में बिना नंबर बताएं कराएं रिचार्ज, ये है तरीका

एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के लिए खतरा, 10 फीसदी प्रीमियम ग्राहक अपनी तरफ खींच सकता है जियो

chat bot
आपका साथी