ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर दे रही 16000 रुपये तक ऑफर

फेस्टिव सेल के खत्म होने के बाद भी कंपनियां कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2017 10:31 AM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2017 10:45 AM (IST)
ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर दे रही 16000 रुपये तक ऑफर
ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन्स पर दे रही 16000 रुपये तक ऑफर

नई दिल्ली (जेएनएन)। भले ही ई-कॉमर्स कंपनियों की दिवाली सेल खत्म हो गई हो। लेकिन अभी भी ऑनलाइन वेबसाइट्स पर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके तहत स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर वनप्लस से लेकर शाओमी तक कई हैंडसेट्स पर भारी डिस्काउंट समेत बैंक और ईएमआई ऑफर मिल रहे हैं।

अमेजन पर मिल रहा डिस्काउंट: यहां से अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही एक्सचेंज ऑफर और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराया गया है। शाओमी रेडमी 4 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 9,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 10,999 रुपये है। इस पर 1,400 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही 9,499 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध है। वनप्लस 3टी के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 27,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन पर 12,500 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है।  शाओमी मी मैक्स 2 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस पर 9,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट:

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम को 2,100 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 14,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इस फोन पर 14,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 900 रुपये में मिल सकता है। लेनोवो के8 प्लस को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें यह फोन मात्र 999 रुपये में मिल सकता है। साथ ही एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

मोटोरोला और वनप्लस दिवाली ऑफर, स्मार्टफोन पर डिस्काउंट समेत मिल रहा 100 जीबी 4जी डाटा

2020 तक टीवी के आधे दर्शक मोबाइल पर देखेंगे प्रोग्राम: रिपोर्ट

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल प्लेटफॉर्म आधिकारिक रुप से हुआ बंद 

chat bot
आपका साथी