आज आईफोन के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये गैजेट्स भी, जानें क्या होगा खास

एप्पल इवेंट में आईफोन 8 के साथ एप्पल वॉच और टीवी भी लॉन्च किए जाएगा

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Sep 2017 06:33 PM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 10:46 AM (IST)
आज आईफोन के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये गैजेट्स भी, जानें क्या होगा खास
आज आईफोन के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये गैजेट्स भी, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली (जेएनएन)। आज एप्पल इवेंट के दौरान आईफोन 8 के साथ कई डिवासेसज लॉन्च की जाने की उम्मीद है। इसमें एप्पल वॉच और एप्पल टीवी शामिल है। बताया जा रहा है कि एप्पल वॉच को वायरलेस नेटवर्क्स और अपग्रेडेड एप्पल टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही कंपनी iOS, watchOS, macOS और tvOS के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी कर सकती है। जानें एप्पल वॉच और एप्पल टीवी के बारे में विस्तार से:

Apple Watch:

सेल्यूलर डाटा: इसमें वॉयरलेस विकल्प दिया जाएगा जो फास्ट एलटीई डाटा को सपोर्ट करेगा। यह आपको सेल्यूलर डाटा नेटवर्क्स से कनेकट कर सकता है। इसके जरिए आप नंबर भी डायल कर सकते हैं। इसके जरिए मैप्स और म्यूजिक को भी ऑपरेट किया जा सकेगा।

नए कलर्स: इसका डिजाइन लगभग पुरानी वॉच जैसा ही होगा। लीक्स के मुताबिक, इसमें दो नए कलर वैरिएंट को जोड़ा जाएगा। पहला वैरिएंट ग्रे क्रैमिक और दूसरा ब्लश गोल्ड होगा।

नए बैंड्स: एप्पल इस साल अपने स्ट्रैप्स सेलेक्शन में भी बदलाव करेगा। माना जा रहा है कि कंपनी नई वॉच के साथ नए बैंड्स भी पेश करेगी।

नया सॉफ्टवेयर: हर साल कंपनी एप्पल वॉच के सॉफ्टवेयर में बदलाव करती है। इस वॉच को भी पहले से बेहतर बनाया जाएगा। इसमें सिरी का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही नई एप्स को भी जोड़ा जाएगा। इसके जरिए यूजर्स एप्पल पे के जरिए कॉन्टैक्टस से पैसे भेज और रिसीव कर सकेंगे।

एप्पल टीवी:

4K वीडियो स्ट्रीमिंग: इसमें 4K वीडियो सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही एप्पल लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग एप्स के साथ बातचीत की प्रक्रिया में है।

HDR वीडियो स्ट्रीमिंग: 4K के अलावा एप्पल टीवी में HDR वीडियो भी सपोर्ट देगा।

फास्ट प्रोसेसर: हाई-रेजोल्यूशन वीडियो को सपोर्ट करने के लिए फास्ट प्रोसेसर दिया जाएगा। साल 2015 में एप्पल टीवी बॉक्स पेश किया गया था जिसमें ए8 प्रोसेसर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:

वोडाफोन और आइडिया अपने यूजर्स के लिए लाया किफायती रोमिंग प्लान्स

आईफोन 8, 7s और 7s प्लस होंगे 12 सितम्बर को लॉन्च, जानें बड़े फीचर्स और कीमत के बारे में

ओप्पो और वीवो के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है 18000 रुपये का तक का ऑफर

chat bot
आपका साथी