Airtel Payments Bank के यूजर्स अब कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज, जानिए पूरा तरीका

Airtel Payments Bank ने अपने यूजर्स को अब एक नयी सेवा दे दी है। नयी सेवा से अब Airtel Payments Bank के यूजर्स दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को भी रिचार्ज कर सकेंगे। जानिए कैसे कर सकेंगे अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज। (PC- Jagran File photo)

By Kritarth SardanaEdited By: Publish:Mon, 30 Jan 2023 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 30 Jan 2023 03:30 PM (IST)
Airtel Payments Bank के यूजर्स अब कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज, जानिए पूरा तरीका
Airtel Payment Bank photo credit- Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Bharti Airtel अपने ग्राहकों को मोबाइल प्लांस के साथ Airtel Payments Bank के जरिये कुछ वित्तीय सेवाएँ भी देती है। कंपनी की इस सेवा के जरिये ग्राहक अभी तक रिचार्ज, बिल जमा करने के साथ पैसे निवेश कर ब्याज भी पा रहे थे। लेकिन अब कंपनी ने इसमें एक और सेवा जोड़ दी है। इसके बाद अब यूजर्स एयरटेल पेमेंट्स बैंक के जरिये दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज भी करा पाएंगे।

DMRC के साथ की साझेदारी

भारती एयरटेल ने अपनी इस नई सेवा के लिए DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) के साथ साझेदारी की है। अब दिल्ली-एनसीआर में मौजूद Airtel Payments Bank के यूजर्स अपने मेट्रो कार्ड का रिचार्ज आसानी से करा पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को एक बार ही अपने नेट बैंकिंग या कार्ड की डिटेल्स डालनी होगी।

Airtel Payments Bank के जरिये कैसे करें मेट्रो कार्ड रिचार्ज

फोन में Airtel Thanks ऐप खोलें। अब यदि आपने Airtel Payment Bank पर रेजिस्टर नहीं किया तो पहले वो करें। इसके बाद आपको ऐप में Metro Recharge का विकल्प मिलेगा, इस पर टैप करें। अब आपको अपने स्मार्ट मेट्रो नंबर का नंबर एंटर करना है। इसके बाद आपको जितने रुपये का रिचार्ज करना है उतनी राशि यहाँ एंटर करें। अंत में आपका रिचार्ज हो जाएगा। लेकिन यह रिचार्ज पूरी तरह तब होगा, जब आप इसे मेट्रो स्टेशन में मौजूद Add Value Machine में लगाकर इसे सिंक करेंगे।

Metro Card रिचार्ज सेवा मिल रही है पहले से  

गौरतलब है एयरटेल भले ही अपने ग्राहकों को मेट्रो कार्ड रिचार्ज सेवा अब उपलब्ध करा रहा है। लेकिन Paytm और PhonePe जैसी ऐप्स काफी पहले से ही यह सेवा अपने ग्राहकों को दे रही है। बड़ी संख्या में पेटीएम और फोन पे के यूजर्स दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज करते हैं। लेकिन अब एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर्स भी अपने स्मार्ट मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे।         

यह भी पढ़ें- Sony Bravia W830K TV Review: कैसा है सोनी का यह Google Tv, जानिए इस रिव्यू में विस्तार से

chat bot
आपका साथी