एयरटेल लाया आईफोन एक्स पर शानदार ऑफर, 29000 रुपये की डाउनपेमेंट पर फोन होगा आपका

आईफोन एक्स को कम कीमत में खरदीने के लिए एयरटेल एक नया ऑफर लाया है। जानें

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 05:17 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 07:32 PM (IST)
एयरटेल लाया आईफोन एक्स पर शानदार ऑफर, 29000 रुपये की डाउनपेमेंट पर फोन होगा आपका
एयरटेल लाया आईफोन एक्स पर शानदार ऑफर, 29000 रुपये की डाउनपेमेंट पर फोन होगा आपका

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेरिका की कंपनी एप्पल का आईफोन एक्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन इसकी ज्यादा कीमत के चलते इसे हर कोई नहीं खरीद पा रहा है। कंपनी ने इसका बेस वेरिएंट 89,000 रुपये में लॉन्च किया था। अगर आप भी इस फोन को कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो हम आपको एक शानदार ऑफर की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके तहत इस फोन को 29,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

जानें क्या है ऑफर?

यह ऑफर देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल दे रही है। इसके तहत आईफोन X 29,000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। साथ ही यूजर्स को एयरटेल का पोस्टपेड प्लान भी लेना होगा। इस प्लान की कीमत 2,799 रुपये है। यूजर्स को यह प्लान 24 महीने तक इस्तेमाल करना होगा। इस प्लान में एयरटेल आईफोन X यूजर्स को हर महीने 40 जीबी डाटा उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही फ्री अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिसकी वैधता 1 साल की होगी। वही, फोन का डैमेज कंट्रोल प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा।

कैसे खरीदें आईफोन एक्स?

इसके लिए यूजर्स को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर airtel.in/onlinestore/ पर जाना होगा। यहां यूजर्स को स्मार्टफोन की लिस्ट मिलेगा। यहां से आईफोन एक्स सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे एंटर कर दें। अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको पैन और आधार की डिटेल्स भरनी होंगी। इसके बाद आप वन-टाइम राशि का भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा देश की तीसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया भी वनप्लस 6 पर कैशबैक ऑफर दे रही है। फोन की रिटेल उपलब्धता से पहले आइडिया सेल्युलर ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है।

क्या है ऑफर?

ऑफर के तहत आइडिया पोस्टपेड कस्टमर्स को 2000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक हर महीने 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपये के डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। इसी के साथ कंपनी हर महीने 20 महीनों के लिए निरवाना 499 प्लान पर 10GB अतिरिक्त डाटा भी ऑफर कर रही है। वनप्लस 6 को केवल 10GB अतिरिक्त डाटा ही नहीं बल्कि टैरिफ प्लान कम होकर 399 रुपये प्रति महीना 20 महीनों तक मिलेगा। टैरिफ बेनिफिट्स के अलावा आइडिया सेल्युलर 4 महीनों के लिए डिवाइस की सुरक्षा भी ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें:

जियो से कम कीमत में एयरटेल दे रहा प्रतिदिन 2 जीबी डाटा, जानें प्लान डिटेल्स

WhatsApp पर मैसेज फार्वड करने पर पकड़े जाएंगे आप, रोल आउट हुआ नया फीचर

Big TV फ्री में दिखाएगी 500 चैनल्स, Dish TV को मिलेगी कड़ी चुनौती 

chat bot
आपका साथी