Samsung Galaxy S23 के लॉन्च के बाद फिर कम हुई Galaxy S22 की कीमत, अब मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए नयी कीमत

Samsung Galaxy S23 सीरीज को कंपनी ने अभी हाल ही में पेश किया है लेकिन अब कंपनी ने पिछले Samsung Galaxy S22 की कीमत में एक बार फिर कटौती कर दी है। जिसके बाद अब यह फोन ग्राहकों को पहले के मुक़ाबले बहुत सस्ता मिल रहा है।

By Kritarth SardanaEdited By: Publish:Sun, 05 Feb 2023 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 05 Feb 2023 10:27 PM (IST)
Samsung Galaxy S23 के लॉन्च के बाद फिर कम हुई Galaxy S22 की कीमत, अब मिल रहा है बेहद सस्ता, जानिए नयी कीमत
Samsung Galaxy S22 photo credit- Jagran File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में Galaxy S23 सीरीज से Galaxy S23,Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra जैसे 3 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। लेकिन नए फोन के लॉन्च के बाद कंपनी ने पिछले Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस कारण लोग Samsung Galaxy S22 को अब काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S22 की नयी कीमत

गौरतलब है अपने लॉन्च के बाद से सैमसंग गैलेक्सी S22 की कीमत में तीसरी पर कटौती की गई है। पिछले हफ्ते नयी Galaxy S23 सीरीज के पेश होने से पहले ही कंपनी ने फोन की कीमत 5,000 रुपये कम कर दी थी। जिसके बाद इस फोन की कीमत 57,999 रुपये हो गई थी।

लेकिन अब नयी Galaxy S23 सीरीज के आने के बाद एक बार फिर इस फ़्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 5,000 रुपये और सस्ती कर दी है। अब ग्राहकों को Samsung Galaxy S22 का 128 GB मॉडल 53,999 रुपये की कीमत में मिलेगा। तो वहीं फोन का 256 GB मॉडल 57,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

बता दें यह फोन की नयी मूल कीमत है जिसके बाद सैमसंग की ऐप से इसे खरीदने पर 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। कंपनी ग्राहको को वनड्राइव में 100 GB की फ्री क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है।

Samsung Galaxy S22 के फीचर्स 

1 डिस्पले - इसकी 6.1 इंच की स्क्रीन पर Full HD + डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है।

2 कैमरा - यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में 12 MP का अल्ट्रा वाइड और 10 MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा इसमें 10 MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।

3 प्रोसेसर- कंपनी इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 octa कोर प्रोसेसर देती है।

4 रैम और मेमोरी - सैमसंग के इस फोन में 8 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। 128 GB में से 100 GB फ्री स्पेस मिलता है।

5 बैटरी - इस फोन में 3700 mah की बैटरी लगी है। यह 25 W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

6 ओएस- यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ आ रहा है।

7 नेटवर्क- यह फोन 5G के साथ 4G और 3G पर भी काम करता है।

8 वजन- फोन का वजन 167 ग्राम है।

9 अन्य फीचर्स- इनके अलावा इस स्मार्टफोन में वाटर रेसिस्टेंट, गोरिला ग्लास, एल्युमिनियम फ्रेम, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।  

यह भी पढ़ें- SmartPhones launch This Week: इस हफ्ते एंट्री लेवल से लेकर फ़्लैगशिप स्मार्टफोन तक होने जा रहे हैं लॉन्च 

chat bot
आपका साथी