दुनिया को बदल देगी 5G टेक्‍नोलॉजी: Huawei

टेलीकम्‍युनिकेशंस और डिजिटल इकोनॉमी के लिए स्‍पेन में आयोजित 29वें सम्‍मेलन में बोलते हुए Huawei के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वाल्‍टर जी ने कहा कि 5G टेक्‍नोलॉजी दुनिया को बदल कर रख देगी।

By Monika minalEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 01:02 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 01:04 PM (IST)
दुनिया को बदल देगी 5G टेक्‍नोलॉजी: Huawei

टेलीकम्युनिकेशंस और डिजिटल इकोनॉमी के लिए स्पेन में आयोजित 29वें सम्मेलन में बोलते हुए Huawei के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट वाल्टर जी ने कहा कि 5G टेक्नोलॉजी दुनिया को बदल कर रख देगी।

इस मौके पर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस नये टेक्नोलॉजी को Huawei सपोर्ट दे रहा है क्योंकि भविष्य में यह चुनौतियों का समाधान करने में हमारी मदद करेगा जो मौजूदा टेक्नोलॉजी से नहीं हो सकता है।

Ji ने कहा, दुनिया में 5G टेक्नोलॉजी की परिभाषा बताने व इसके प्रमोशन के लिए Huawei नेतृत्व की भूमिका निभा रहा है और सक्रिय हो 5G इकोसिस्टम का भागीदार भी बना है।

उन्होंने आगे जोड़ा नये एप्लीकेशन के लिए 5G उपलब्ध होगा और कंपनियों को इसके लिए काफी निवेश करने की जरूरत है ताकि यह विकसित हो सके।

Acer का Jade Primo पहला Windows 10 'PC फोन'

chat bot
आपका साथी