Work from Home ब्रॉडबैंड प्लान्स: ये कंपनियां दे रहीं 10Mbps स्पीड और डबल डाटा ऑफर

Work from Home की स्थिति को देखते हुए कई कंपनियों ने यूजर्स के लिए डबल डाटा और डबल स्पीड बेनिफिट उपलब्ध कराए हैं। फोटो साभार Pixabay

By Shilpa SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 11:20 AM (IST)
Work from Home ब्रॉडबैंड प्लान्स: ये कंपनियां दे रहीं 10Mbps स्पीड और डबल डाटा ऑफर
Work from Home ब्रॉडबैंड प्लान्स: ये कंपनियां दे रहीं 10Mbps स्पीड और डबल डाटा ऑफर

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में Coronavirus लॉकडाउन के चलते हर कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है। इस दौरान लोग इंटरनेट पर ज्यादा निर्भर हो गए हैं। क्योंकि अगर घर से काम किया जाएगा तो इंटरनेट की खपत भी बढ़ेगी और स्पीड भी तेज चाहिए होगी। इस स्थिति को देखते हुए कई कंपनियों ने यूजर्स के लिए डबल डाटा और डबल स्पीड बेनिफिट उपलब्ध कराए हैं। Reliance Jio से लेकर MTNL तक हर कंपनी यूजर्स को कुछ बेहतर देना चाहती है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ टेलिकॉम कंपनियों के वर्क फ्रॉम होम ब्रॉडबैंड प्लान्स की जानकारी दे रहे हैं।

BSNL Work@Home प्लान की डिटेल्स: कंपनी का यह प्लान एकदम फ्री है। लेकिन कंपनी ने इसमें एक शर्त रखी है। BSNL के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने हमें बताया कि यह प्लान कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह प्लान उन्हीं यूजर्स को दिया जाएगा जो BSNL का लैंडलाइन कनेक्शन पहले से इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में जब मौजूदा लैंडलाइन यूजर्स नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेंगे तो उन्हें यह प्लान एकदम फ्री ऑफ कॉस्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई यूजर नया लैंडलाइन कनेक्शन खरीदतता है तो वो इस प्लान के लिए मान्य नहीं होगा। इस प्लान में 10Mbps की स्पीड के साथ 5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यहां पढ़ें प्लान की पूरी डिटेल

MTNL दे रहा वर्क फ्रॉम होम के लिए डबल डाटा ऑफर: MTNL भी अपने मौजूदा लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान्स और मोबाइल प्लान्स में डबल डाटा ऑफर कर रहा है। इसकी वैधता एक महीने की है। इस ऑफर का लाभ दिल्ली और मुंबई के यूजर्स उठा पाएंगे। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा है कि यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट उपलब्ध कराया जाएगा। MTNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट सुनील कुमार ने कहा है कि सभी लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान्स और मोबाइल प्लान्स में एक महीने के लिए डबल डाटा ऑफर दिया जाएगा। यहां पढ़ें प्लान की पूरी डिटेल

Jio Fiber देगा डबल डाटा बेनिफिट समेत 10Mbps ब्रॉडबैंड स्पीड: Reliance Jio वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को कंपनी फास्ट स्पीड उपलब्ध करा रही है। इसके तहत मौजूदा यूजर्स को डबल डाटा बेनिफिट दिया जाएगा। चाहें यूजर के पास कोई भी प्लान एक्टिव क्यों न हो। उन्हें हर प्लान पर डबल डाटा बेनिफिट मिलेगा। वहीं, अगर कोई यूजर नया Jio Fiber कनेक्शन या राउटर लेता है तो उन्हें 10Mbps की स्पीड दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 4,500 रुपये देने होंगे। साथ ही इसकी रिफंडेबल राशि भी न्यूनतम होगी। यहां पढ़ें प्लान की पूरी डिटेल

chat bot
आपका साथी