WhatsApp Stickers से विश करें Republic Day 2019

वॉट्सऐप के स्टीकर्स फीचर्स इनबिल्ट नहीं होते हैं। इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्टीकर्स क्रिएट कर सकते हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 08:49 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 12:36 PM (IST)
WhatsApp Stickers से विश करें Republic Day 2019
WhatsApp Stickers से विश करें Republic Day 2019

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस रिप्ब्लिक डे पर WhatsApp Stickers के जरिए लोगों को संदेश भेज सकते हैं। अपने चाहने वालों को वॉट्सऐप के नए फीचर WhatsApp Stickers के जरिए संदेश भेज सकते हैं। आपको बता दें कि वॉट्सऐप के स्टीकर्स फीचर्स इनबिल्ट नहीं होते हैं। इसके लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्टीकर्स क्रिएट कर सकते हैं। हाल ही में वॉट्सऐप ने स्टीकर्स के लिए थर्ड पार्टी ऐप को जोड़ने का ऑप्शन यूजर्स को दिया है। इसकी वजह से आप अपने वॉट्सऐप स्टीकर्स को कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। आप या तो अपनी किसी तस्वीर को या फिर किसी अन्य तस्वीर को भी कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। आइए, जानते हैं स्टेप्स के बारे में

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जा कर वॉट्सऐप स्टीकर पैक्स डाउनलोड कर लें। इसके बाद आप इसे इंस्टॉल करके स्टीकर्स पर क्लिक करें। यहां आप रिपब्लिक डे से जुड़े स्टीकर्स सर्च कर सकते हैं। यहां अपने मनचाहे स्टीकर्स पर क्लिक करके ऐड टू वॉट्सऐप पर क्लिक करें। क्लिक करते ही स्टीकर्स ऐड हो जाएंगे। अब वॉट्सऐप ओपन करके चैट बॉक्स मे आपको स्टीकर्स दिखेंगे। ये स्टीकर्स यहां हमेशा रहेंगे जब तक आप रखना चाहें। इसलिए बार बार स्टीकर्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। अगर आप 26 जनवरी पर अपनी या किसी की तस्वीरों को सेंड करके विश करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कस्टम स्टीकर्स का यूज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपनी तस्वीर को वेक्टर में बदलें यानी बैकग्राउंड सफेद हो तो ही अच्छे स्टीकर्स बन पाते हैं। गूगल प्ले पर वॉट्सऐप कस्टम स्टीकर्स के भी ऐप हैं। इन्हें डाउनलोड करके लिस्ट में जाएं। यहां आपको अपनी फोटो इंपोर्ट करना का ऑप्शन मिलेगा। जिस फोटो का स्टीकर बनाना है उसे PNG फॉर्मैट में सेव करें। एक बार 3 या 4 फोटो सेव कर लें ताकि आसानी से एक बार मं कई स्टीकर्स बना सकें। इसके बाद आप अपने बनाए गए स्टीकर को डाउनलोड करें। 

यह भी पढ़ें:

IRCTC के इन 7 नए फीचर्स के बारे में आपको पता होना चाहिए

Xiaomi Mi Soundbar का है इन स्मार्ट स्पीकर्स से मुकाबला

Keyboard शॉर्टकट से लेकर Incognito टैब तक, Google Chrome की ये 8 सेटिंग्स है उपयोगी

chat bot
आपका साथी