प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के चलते स्मार्टफोन हो गया Slow, इस तरह करें पूरी तरह रीमूव

अगर आप प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स इस्तेमाल न भी करें तो भी ये ऐप्स आपके फोन में वाई-फाई मोबाइल डाटा और प्रोसेसर आदि का इस्तेमाल करती हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Publish:Thu, 13 Jun 2019 11:35 AM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 11:35 AM (IST)
प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के चलते स्मार्टफोन हो गया Slow, इस तरह करें पूरी तरह रीमूव
प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के चलते स्मार्टफोन हो गया Slow, इस तरह करें पूरी तरह रीमूव

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम जब भी नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें कई खासियतें होती हैं। उन्हीं में से एक लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) होता है जो कई नए फीचर्स के साथ आता है। इसी OS के साथ स्मार्टफोन में कुछ प्री-इंस्टॉल्स ऐप्स भी आती हैं। इन्हें आप अनइंस्टॉल भी नहीं कर सकते हैं। ये ऐप्स आपके फोन की स्टोरेज को घेरती हैं साथ ही प्रोसेसर का इस्तेमाल भी करती हैं। इस तरह की ऐप्स को ब्लॉटवेयर भी कहते हैं। इनमें से कई ऐसी ऐप्स भी होती हैं जो यूजर के किसी भी काम की नहीं होती हैं। अगर आप इन्हें इस्तेमाल न भी करें तो भी ये ऐप्स आपके फोन में वाई-फाई, मोबाइल डाटा और प्रोसेसर आदि का इस्तेमाल करती हैं। इस पोस्ट में हम आपको इन्हें हटाने का तरीका बता रहे हैं।

पहला तरीका: आपको बता दें कि प्री-इंस्टॉल्स ऐप्स को डिलीट तो नहीं किया जा सकता है लेकिन इन्हें ऑफ जरूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको फोन सेटिंग्स में जाकर Genaral टैब पर टैप करन होगा। इसके बाद Apps and Notifications को सेलेक्ट करना होगा। यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे। इनमें से एक Uninstall तो दूसरा Force Stop होगा। वहीं, कुछ ऐप्स के लिए Uninstall विकल्प फेड हो सकता है। इसका मतलब है कि इस ऐप को Uninstall नहीं किया जा सकता है। इस स्थिति में आप ऐप को Force Stop कर सकते हैं। इसके बाद ऐप स्विच ऑफ हो जाएगा और फोन में दिखाई नहीं देगी।

दूसरा तरीका:

अगर सेटिंग्स से ऐप को डिसेबल नहीं कर पा रहे हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जा सकते हैं। प्ले स्टोर पर जाकर आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मेन्यू पर टैप करना होगा। इसके बाद My Apps and Games पर टैप करना होगा। यहां आपके फोन में मौजूद सभी ऐप्स मौजूद होंगी। जिसे भी आप हटाना चाहते हैं उसके लिए Uninstall या Disable सेलेक्ट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

मात्र 69 दिनों में साउथ कोरिया ने किया 1 मिलियन 5G सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार, तोड़ा 4G का रिकॉर्ड

Huawei P20 Lite 2019 लॉन्च होने से पहले रिटेल वेबसाइट पर लिस्ट

Xiaomi Mi 9T: 4000mAh बैटरी और 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ फोन लॉन्च

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी