किसी भी स्मार्टफोन या लैपटॉप में इस तरह बेहद आसानी से करें हिंदी टाइपिंग

आजकल कई लोगों हिंदी में स्टेट्स डाल रहे हैं या फिर चैट कर रहे हैं। अगर स्मार्टफोन्स या लैपटॉप पर हिन्दी टाइपिंग की बात की जाए तो बहुत कम लोग होंगे जो हिंदी टाइपिंग कर पात होंगे।

By MMI TeamEdited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2016 04:00 PM (IST)
किसी भी स्मार्टफोन या लैपटॉप में इस तरह बेहद आसानी से करें हिंदी टाइपिंग

नई दिल्ली। आजकल कई लोगों हिंदी में स्टेट्स डाल रहे हैं या फिर चैट कर रहे हैं। अगर स्मार्टफोन्स या लैपटॉप पर हिन्दी टाइपिंग की बात की जाए तो बहुत कम लोग होंगे जो हिंदी टाइपिंग कर पाते होंगे। इसी के चलते हम आपको हिन्दी टाइपिंग के लिए कई तरह के टूल्स मुहैया करवाने जा रहे हैं, जिनसे आप ना केवल अपने एंड्राइड स्मार्टफोन पर बल्कि विंडोज लैपटॉप या पीसी पर भी हिन्दी में आसानी से टाइप कर पाएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में हिन्दी टाइप कैसे करें?

अगर आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज अपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है, और वो गूगल हिन्दी इनपुट टूल डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे इंस्टॉल करते समय आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।

कंप्यूटर में हिंदी कैसे टाइप करें?

1. आपको Google Input Tools for Windows पर जाना होगा।

2. इसमें हिन्दी के चेकबॉक्स पर टिक करें और ‘I Agree’ वाले बॉक्स को भी सेलेक्ट करें।

3. इसके बाद Download बटन को पर क्लिक कर दें।

4. फिर एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको Save File पर क्लिक कर करना है।

5. क्लिक करने के बाद InputToolsSetup.exe फाइल डाउनलोड हो जाएगी।

6. डाउनलोड हुई फाइल पर डबल क्लिक कर इसे run करें। कुछ देर तक डाउनलोडिंग चलती रहेगी।

7. डाउनलोड होने के बाद आप Shift+Alt दबाकर हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग बदल सकते हैं।

8. जब आप Shift+Alt की प्रेस करेंगे तो आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एक छोटा सा Google Hindi Input Tool का toggle bar दिखाई देगा। इसमें आपको हिन्दी सेलेक्ट करना है।

9. अब आप कुछ भी इंग्लिश में लिखकर Space bar दबाइए, तो वो अपने आप हिंदी में कनवर्ट हो जाएगा। जैसे Namaste टाइप करने के बाद जब Space bar दबाएंगे तो यह ‘नमस्ते’ हो जाएगा।

एंड्राइड स्मार्टफोन और टेबलेट पर हिन्दी में कैसे टाइप करें?

1. उपरोक्त तरीके को आप स्मार्टफोन और टैबलेट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन एंड्राइड में यह कीबोर्ड के रूप में दिखाई देगा।

2. इसके लिए भी आपको अपने फोन में Google Hindi Input पर जाकर गूगल प्ले स्टोर से यह एप डाउनलोड करनी होगी।

हिंदी टाइप करने का यह काफी आसान तरीका है।

chat bot
आपका साथी