PF अकाउंट से जुडी हर छोटी-बड़ी डिटेल 2 मिनट में जानें अपने स्मार्टफोन से, यह है तरीका

यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं

By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Publish:Wed, 12 Jul 2017 03:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jul 2017 05:39 PM (IST)
PF अकाउंट से जुडी हर छोटी-बड़ी डिटेल 2 मिनट में जानें अपने स्मार्टफोन से, यह है तरीका
PF अकाउंट से जुडी हर छोटी-बड़ी डिटेल 2 मिनट में जानें अपने स्मार्टफोन से, यह है तरीका

नई दिल्ली (जेएनएन)। सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनियों की ओर से वहां के कर्मचारियों के लिए अमाउंट प्रॉविडेंट फंड (PF) खाता खुलवाया जाता है। जिसे कंपनी के कर्मचारी अपने भविष्य निधि के तौर पर इस्तेमाल करते है। यह फंड कर्मचारियों के सैलरी को ध्यान में रखते हुए काटा जाता है। अधिकतर ये देखा गया है की लोगों को अपने प्रॉविडेंट फंड पीएफ अकाउंट (PF Account) में कितने पैसे है ये पता ही नहीं होता, इसके बारे में कैसे पता लगाया जा सकता है या फिर पैसे कैसे और कब निकाले जा सकते हैं। लेकिन परेशान न हो, इसके लिए आपको कहीं भी जानें की जरुरत नहीं होगी। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने पीएफ अकाउंट की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है।

क्या होता है एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड (EPF)

एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड (PF) यानी कर्मचारी भविष्य निधि, सरकारी और प्राइवेट नौकरीपेशा लोगों के लिए महत्वपूर्ण जमा खाता होता है। अधिकतर प्राइवेट नौकरियों में पेंशन का लाभ नहीं मिलता है। लेकिन रिटायरमेंट के बाद पीएफ किसी भी नौकरीपेशा के लिए बेहद जरूरी निवेश साबित होता है। जिसमें वह नौकरी के वर्षों में कंट्रीब्यूशन करता है। साथ ही आपको बता दें कि पीएफ में दिए वाली राशि न केवल एंप्लॉयी द्वारा किया जाता है बल्कि उतनी ही किश्त कंपनी की ओर से भी जमा कराया जाता है।

अपने PF अकाउंट की कैसे लें जानकारी?

1. इसके लिए यूजर एक एप डाउनलोड करना होगा। गूगल प्ले स्टोर में जाकर m-epf नाम का यह एप अपने फोन में इनस्टॉल कर लें।

2. अब एप को ओपन करें। जिसमें आपको तीन ऑप्शन नजर आएगा ‘मेंबर’, ‘पेंशनर’, ‘एम्प्लायर’। इसमें पहले ऑप्शन ‘मेंबर’ पर क्लिक करें।

3. इसमें आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। आपको ‘बैलेंस/ पासबुक’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. अगर आपका UAN नम्बर एक्टिवेट नहीं हुआ है तो आप ‘एक्टिवेट UAN’ ऑप्शन पर क्लिक करके अपना UAN नम्बर एक्टिवेट करा सकते है।

5. क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे। उसमें अपना UAN नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करना होगा।

6. अब आपके पीएफ अकाउंट की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी। आप इसमें देख पाएंगे कि आपके पीएफ अकाउंट में कितना पैसा है।

यह भी पढ़ें:

अपने एंड्रायड स्मार्टफोन से डिलीट हुई तस्वीरों को पाएं चुटकियों में, ये है तरीका

महज 30 सेकेंड में किसी के भी व्हाट्सएप को चला सकते हैं अपने फोन में, जानिए कैसे

अपने एंड्रायड फोन में अनलॉक करें सीक्रेट FM ट्यूनर, जानें तरीका

chat bot
आपका साथी