स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो इन आसान तरीकों से पाएं निजात, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

क्या आप भी स्पैम कॉल से परेशान हो गए हैं और इसे ब्लॉक करना चाहते हैं? लेकिन इसका तरीका नहीं जानते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे एंड्रॉयड और iOS में इसे ब्लॉक सकते हैं।(जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Publish:Fri, 27 Jan 2023 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 27 Jan 2023 08:03 PM (IST)
स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान तो इन आसान तरीकों से पाएं निजात, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
Know to process of blocking spam call on iPhone and android

नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम लगभग हर रोज स्पैम कॉल का सामना करते हैं। चाहे आप एंड्रॉयड यूजर हो या फिर iOS यूजर है, आपको भी इन स्पैम कॉल की परेशानी झेलनी पड़ी होगी। लेकिन अगर हम कहे कि आप कुछ तरीकों से इन स्पैम कॉल से छुटकारा पा सकते हैं तो? जी हां आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं।

आईफोन में स्पैम कॉल से कैसे पाएं छुटकारा?

अगर आप एक आईफोन यूजर हैं, तो हमारे पास एक कूल आईफोन ट्रिक है, जिसकी मदद से आप इन स्पैम कॉल्स या किसी अनचाही कॉलर से बस कुछ आसान स्टेप्स से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लिकेशन को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। आप बस अपने फोन में उस कॉल को ब्लॉक करना होगा।

यह भी पढ़ें - नॉर्थ-ईस्ट के सात शहरों में शुरू हुई Reliance Jio की 5G सेवा, मेघालय सहित इन 6 राज्यों में आया Jio True 5G

किसी नंबर को कैसे करें ब्लॉक ?

अगर आप किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको बस इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। बता दें कि जिस व्यक्ति को आप ब्लॉक करने चाहते हैं, वह आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट में हो या नहीं, उन्हें ब्लॉक करने का तरीका समान ही है।

सबसे पहले डायलर ऐप खोलें और दाईं ओर दिए गए 'i' आइकन पर क्लिक करके नंबर की प्रोफाइल पर जाएं। इसके बाद 'ब्लॉक दिस कॉलर' बटन पर टैप करें, जो 'ब्लॉक कॉन्टैक्ट' आइकन को पॉप अप करेगा। अब नंबर ब्लॉक करने के लिए इसे टैप करें। ध्यान दें अगर आप किसी कॉन्टेक्ट को कई नंबरों से ब्लॉक कर रहे हैं, तो सभी नंबर ब्लॉक हो जाएंगे। बता दें कि आप अपने ब्लॉक किए गए नंबरों की जांच कर सकते हैं और उन्हें अनब्लॉक कर सकते हैं।

एंड्रॉयड में ऐसे ब्लॉक करें स्पैम कॉल

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फोन ऐप खोलें। अब ऐप्लिकेशन में सबसे नीचे, रिसेंट टैब पर टैप करें। इसके बाद उस कॉल पर टैप करें, जिसे आप स्पैम के रूप में रिपोर्ट करना चाहते हैं। फिर ब्लॉक या रिपोर्ट स्पैम पर टैप करें।

यह भी पढ़ें - साइबर अटैक के चपेट में आया Riot Games, चुराए हुए सोर्स कोड के लिए फिरौती मांग रहे हैकर्स

chat bot
आपका साथी