स्मार्टफोन में RAM क्यों रखती है मायने, फोन खरीदते समय क्यों रखें इसका ध्यान

आपके स्मार्टफोन में जितनी ज्यादा रैम होगी उतनी ही तेजी से आप बिना किसी रुकावट के ऐप्स को एक्सेस और स्विच कर सकेंगे। आइये जानते हैं ज्यादा रैम स्मार्टफोन की परफॉरमेंस पर क्या असर डालती है। (फाइल फोटो जागरण)

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2023 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2023 09:24 PM (IST)
स्मार्टफोन में RAM क्यों रखती है मायने, फोन खरीदते समय क्यों रखें इसका ध्यान
how much does ram matter in a phone know all detail in hindi

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जब भी मार्केट में हम कोई नया फोन लेने जाते हैं हमारे दिमाग में उसका कैमरा, डिजाइन, कैमरा ध्यान में रहता है। हम इन सारी चीजों में ध्यान देने के बजाय स्मार्टफोन के सबसे अहम फीचर यानी रैम को नजर-अंदाज कर देते हैं।

मोबाइल खरीदते समय हम यही चाहते हैं की स्मार्टफोन मक्खन की तरह बिना लैग किये चले। आज हम आपको रैम से जुड़ी कुछ जरूरी बात बताने वाले हैं। स्मार्टफोन के लिए ज्यादा रैम क्यों जरूरी है और इससे हमारे स्मार्टफोन की परफॉरमेंस पर क्या फर्क पड़ता है।

फोन स्टोरेज और मेमोरी में क्या अंतर है?

फोन मेमोरी रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) को डिस्प्ले करता है। RAM फोन का वह पार्ट है जिसका इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को स्टोर करने के लिए किया जाता है और जहां उपयोग किए जा रहे ऐप्स और डेटा को रखा जाता है। वहीं, फोन स्टोरेज का इस्तेमाल डेटा जैसे ऐप, फोटो, वीडियो और फाइल को स्टोर करने के लिए किया जाता है, जो फोन को चलाने के लिए जरूरी होते हैं। कम रैम की वजह से जब आप किसी दूसरे ऐप पर स्विच करते हैं तो ऐप बंद हो जाते हैं, जिससे देरी होती है और आपका फोन धीमा हो जाता है।

गेमिंग के लिए कितनी रैम जरूरी ?

गेमिंग की शुरुआत करने वालों के लिए, 8GB मेमोरी एक अच्छा शुरुआती ऑप्शन है। हालांकि, फास्ट और हाई क्वालिटी वाले गेमिंग अनुभव पाने के लिए आप कम से कम 16GB मेमोरी वाले स्मार्टफोन खरीदें। बड़ी रैम की सलाह उन लोगों को भी दी जाती है जो अपने गेमप्ले को रिकॉर्ड और शेयर करना पसंद करते हैं। अगर आप स्मार्टफोन का नार्मल इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए 4 जीबी रैम वाला फोन भी ठीक रहेगा। अगर आप अपने मोबाइल पर एडिटिंग, या भारी ऐप्स का यूज करते हैं तो भी आप कम से कम 6 जीबी या 8 जीबी रैम वाला फोन खरीद सकते हैं।

chat bot
आपका साथी