Move to Jagran APP

लॉन्च से पहले सामने आए Vivo के इन फोन के फीचर्स, डिस्प्ले से लेकर कैमरा तक ये है खास अपडेट

Vivo जल्द ही अपनी नई सीरीज को लॉ़न्च करने जा रही है। Vivo S19 सीरीज में दो नए फोन- Vivo S19 और Vivo S19 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। आपको बता दें कि इस फोन के फीचर को लेकर जानकारी सामने आ गई है। यहां हम आपको विस्तार में Vivo S19 सीरीज के बारे में बताएंगे।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Published: Sat, 25 May 2024 07:30 PM (IST)Updated: Sat, 25 May 2024 07:30 PM (IST)
Vivo S19 and S19 Pro के फीचर्स आएं सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने कस्टमर्स के लिए नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। वीवो 30 मई को अपने लेटेस्ट एस सीरीज स्मार्टफोन, S19 और S19 प्रो लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कई जानकारी नहीं दी है।

फिलहाल इन डिवाइस को लेकर कुछ जानकारी सामने आ गई है। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

Vivo S19 के स्पेसिफिकेशंस

  • S19 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल है, जिसमें 4500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • इस डिवाइस को पावर देने वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर होगा।
  • इसके अलावा इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।
  • कैमरा सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको OIS के साथ 50MP GNJ 1/1.56-इंच मुख्य सेंसर के साथ एक सरल सेटअप का विकल्प चुनता है।
  • इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 'सॉफ्ट लाइट रिंग' है जो बेहतर क्लोज-अप शॉट्स के लिए एक डेडिकेटेड फ्लैश है।
  • इसके अलावा इसमें इन्फ्रारेड सेंसर, NFC और IP64 धूल और पानी प्रतिरोध की सुविधा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - 50MP कैमरा और कई खास फीचर्स वाले Samsung के इस फोन की कीमत आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल

Vivo S19 Pro स्पेसिफिकेशंस

  • S19 Pro में भी 6.78 इंच का फ्लैट OLED पैनल है, जिसमें 4500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, लेकिन इसमें कर्व्ड पैनल के साथ आता है। यह फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर के साथ आता है।
  • S19 Pro में थोड़ी छोटी 5500mAh की बैटरी होगी लेकिन 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बरकरार रहेगा।
  • इसमें आपको OIS के साथ 50MP Sony IMX921 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और टेलीफोटो क्षमताओं के लिए OIS के साथ 50MP IMX816 सेंसर मिलेगा। S19 प्रो में बेहतर IP68 और IP69 रेटिंग होगी।

यह भी पढ़ें - गर्मियों में जल्दी क्यों खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी, इन टिप्स को फॉलो किया तो मिलेगा अच्छा बैकअप


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.