मात्र 6 स्टेप्स में अपने PF अकाउंट को इस तरह करें आधार से लिंक

अगर आपने अब तक अपने पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है या आपको इसका प्रोसेस नहीं पता है, तो इस पोस्ट में पढ़ें तरीका

By Sakshi PandyaEdited By: Publish:Wed, 25 Oct 2017 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 26 Oct 2017 10:41 AM (IST)
मात्र 6 स्टेप्स में अपने PF अकाउंट को इस तरह करें आधार से लिंक
मात्र 6 स्टेप्स में अपने PF अकाउंट को इस तरह करें आधार से लिंक

नई दिल्ली (जेएनएन)। प्रोविडेंट फंड यानि पीएफ अकाउंट को लेकर यूजर्स हमेशा असमंजस में रहते हैं। यूजर्स को पीएफ से जुड़े अपडेट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती। आपको बता दें, EPFO ने सब्सक्राइबर्स के लिए हाल ही में एक ऑनलाइन सुविधा पेश की है। इसके अंतर्गत यूजर्स अपने पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक कर सकेंगे।

आजकल आधार को अपने अकाउंट, फोन नंबर आदि जरुरी अकाउंट्स से जोड़ना जरुरी हो गया है। ऐसे में हम आपको पीएफ से आधार को कैसे लिंक किया जा सकता है, यह बता रहे हैं।

फॉलो करें ये स्टेप्स:

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले EPFO वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर जाने के बाद Online Services >> e-KYC Portal>> LINK UAN AADHAAR पर जाएं।

स्टेप 3: LINK UAN AADHAAR पर जाने के बाद अपने UAN नंबर और UAN अकाउंट से रजिस्टर्ड नंबर डालें।

स्टेप 4: इसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। आपकी स्क्रीन पर OTP डालने के लिए बॉक्स होगा। उसमे OTP डालें और नीचे दिए गए आधार बॉक्स में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें।

स्टेप 5: इन सभी डिटेल्स को सबमिट करें। इसके बाद आपके सामने Proceed to OTP वेरिफिकेशन विकल्प आएगा। इस पर क्लिक कर दें।

स्टेप 6: इसके बाद आपको एक बार फिर आधार डिटेल्स की वेरिफिकेशन के लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर या मेल पर OTP जनरेट करना होगा।

बस इन 6 स्टेप्स में वेरिफिकेशन के बाद आपका पीएफ अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें:

स्मार्टफोन को इस तरह वॉकी-टॉकी बनाकर करें फ्री कॉलिंग

इस तरह फ्री में PDF फाइल हो जाएगी Text में कनवर्ट, जानें तरीका

नहीं जानते वाटर प्रूफ, वाटर रिपेलेंट और वाटर रेसिस्टेंट में अंतर, तो जानें यहां 

chat bot
आपका साथी