Google Chrome पर सेव किए किसी भी Log-In पासवर्ड को मिनटों में करें फाइल में सेव

गूगल क्रोम के लेटेस्ट अपडेट में सेव किए हुए लॉग-इन पासवर्ड को CSV फाइल में एक्सपोर्ट करने के लिए एक नया फीचर एड किया गया है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 25 Jul 2018 12:01 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 06:00 PM (IST)
Google Chrome पर सेव किए किसी भी Log-In पासवर्ड को मिनटों में करें फाइल में सेव
Google Chrome पर सेव किए किसी भी Log-In पासवर्ड को मिनटों में करें फाइल में सेव

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। गूगल क्रोम पर सेव किए लॉग-इन पासवर्ड को कैसे किसी किसी फाइल में सेव करें आज ये हम आपको बताएंगे। दरअसल गूगल ने सेव किए हुए लॉग-इन पासवर्ड को एक्सपोर्ट करने के लिए एक नया फीचर एड किया है। इससे आप अपने गूगल क्रोम पर सेव किए हुए पासवर्ड को CSV (comma-separated values) फाइल में सेव कर सकते हैं। यह फीचर आपको गूगल क्रोम के लेटेस्ट अपडेट में मिलेगा। तो जानते हैं इन स्टेप्स के बारे में।

इन बातों का रखें ख्याल

एक्सपोर्ट की हुई फाइल को पीसी के किसी उस लोकेशन पर सेव करें जहां इसे कोई देख न सकें। ध्यान रहे कि इस फाइल को आपके सिस्टम पर कोई भी एक्सेस कर सकता है।

यूजर्स CSV फाइल को Microsoft Excel या Google Spreadsheets के जरिए एक्सिस कर सकते हैं।

इस तरह करें गूगल क्रोम से पासवर्ड एक्सपोर्ट

1. अपने पीसी पर गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपेन करें।

2. अब ऊपर दाईं ओर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

3. यहां आपको Settings का ऑप्सऩ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद नीचे की ओर स्कॉल डाउन करें। यहां आपको Advance option दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

5. अब Password and forms section में Manage passwords ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. यहां आपको Saved Passwords के सामने दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे। इस पर क्लिक करें।

7. क्लिक करने पर आपको Export passwords ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

8 इस पॉप अप पेज सामने आएगा। इसमें EXPORT PASSWORDS का बटन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।

10. इसके बाद अपने सिस्टम में उस लोकेशन को चुनें जहां आपको फाइल सेव करना है।

यह भी पढ़ें:

Google Maps पर इस ट्रिक की मदद से बचाएं अपनी गाड़ी का पेट्रोल और समय

अपने दोस्तों के साथ खेलें ये 4 गेम्स, फोन पर ही मिलेगा रियल गेमिंग एक्सपीरियंस

6000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन इस महीने हुए लॉन्च 

chat bot
आपका साथी