₹10,000 के बजट में 5000mAh बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन

फोन का ज्यादा उपयोग करने वाले यूजर्स को बैटरी खत्म होने की समस्या होती है और ऐसे में बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं

By Renu YadavEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:01 PM (IST)
₹10,000 के बजट में 5000mAh बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन
₹10,000 के बजट में 5000mAh बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का उपयोग आज केवल कॉलिंग और मैसेजिंग तक ही सीमित नहीं रह गया है। अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल वीडियो, इंटरनेट सर्फिंग और ऑफिशियल कामों के लिए भी किया जाता है। ऐसे में फोन की बैटरी भी जल्द खत्म हो जाती है और आपको बार-बार फोन चार्ज करना पड़ता है। अगर आप फोन का उपयोग करते समय बैटरी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना चाहते तो आपको ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए जिसमें बैटरी कपैसिटी ज्यादा हो। इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि आज बाजार में कम कीमत में बड़ी बैटरी वाले काफी स्मार्टफोन बाजार में मौजूद हैं। हम आपको 10,000 रुपये के बजट में उपलब्ध होने वाले ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 5000mAh की बैटरी मौजूद है। 

Realme 5i: इस स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इसमें दी गई 5000mAh की बैटरी इसकी मुख्य यूएसबी है। फोन की कीमत 8,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिवली Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध है। Realme 5i में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 

Vivo Y11 2019: बजट रेंज में बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। Vivo Y11 2019 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसकी कीमत 8,990 रुपये है। इसमें 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 439 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4जीबी रैम मौजूद है। वहीं फोन में 13MP का रियर कैमर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo U10: इस स्मार्टफोन की कीमत 8,490 रुपये है और इसमें 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में Octa Core Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद है। Vivo U10 स्मार्टफोन में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ Android 9.0 (Pie) का उपयोग किया गया है। 

Infinix Hot 8: इस स्मार्टफोन की कीमत Rs 6,999 है और कम कीमत में 5000mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध होने वाला ये अच्छा विकल्प है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और यह MediaTek Helio P22 प्रोसेसर पर काम करता है। Infinix Hot 8 में सेल्फी के लिए फ्रंट फ्लैश सेंसर के साथ 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। जबकि फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 

Realme 5s: इसकी कीमत 9,999 रुपये और इसमें 6.5 इंच का एचडी+ मिनी ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। बजट रेंज का यह फोन Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है और फोन में ड्यूल 4G VoLTE के साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मेमोरी मौजूद है। जबकि फोटोग्राफी के लिए 48MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी