BSNL के इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 100Mbps की स्पीड और ज्यादा डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कुछ और FTTH (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं

By Harshit HarshEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 06:00 PM (IST)
BSNL के इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में हुआ बदलाव, अब मिलेगी 100Mbps की स्पीड और ज्यादा डाटा
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी इन दिनों अन्य प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही अपने यूजर्स को कई ऑफर्स दे रही है। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने कुछ और FTTH (फाइबर टू द होम) ब्रॉडबैंड प्लान में बदलाव किए हैं। इनमें कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स की स्पीड बढ़ा दी है साथ ही इनमें अब ज्यादा डाटा भी ऑफर किया जा रहा है।
 
इन प्लान्स में हुआ है बदलाव
 
BSNL के 999 रुपये, 1,299 रुपये, 1,699 रुपये, 1,999 रुपये, 2,999 रुपये और 4,999 रुपये के प्लान में बदलाव किया गया है। BSNL के इन प्लान्स में से 999 रुपये के प्लान में अब 80Mbps की स्पीड से डाटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अन्य सभी प्लान्स में अब 100Mbps की स्पीड मिलेगी। ये स्पीड डाउनलोड और अपलोड दोनों के लिए ही होगी।
 
999 रुपये वाला प्लान
 
BSNL के 999 रुपये प्लान अब 600GB FUP लिमिट के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। 600GB FUP लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है।
 
1,299 रुपये वाला प्लान
 
BSNL के 1,299 रुपये प्लान अब 800GB FUP लिमिट के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। 800GB FUP लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है।
 
1,699 रुपये वाला प्लान
 
BSNL के 1,699 रुपये प्लान अब 1100GB FUP लिमिट के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। 1100GB FUP लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है।
 
1,999 रुपये वाला प्लान
 
BSNL के 1,999 रुपये प्लान अब 1.4TB FUP लिमिट के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। 1.4TB FUP लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है।
 
2,999 रुपये वाला प्लान
 
BSNL के 2,999 रुपये प्लान अब 2TB FUP लिमिट के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। 2TB FUP लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है।
 
4,999 रुपये वाला प्लान
 
BSNL के 4,999 रुपये प्लान अब 3.5TB FUP लिमिट के साथ डाटा का लाभ मिलेगा। 3.5TB FUP लिमिट खत्म होते ही इंटरनेट की स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके अलावा प्लान में भारत में किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी शामिल है।
 
यह भी पढ़ें:
 


chat bot
आपका साथी