19000 से कम कीमत में ये स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानिए

बजट रेंज में कई शानदार फीचर्स दे रहे हैं ये स्मार्टफोन।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 03:45 PM (IST) Updated:Mon, 02 Apr 2018 09:46 PM (IST)
19000 से कम कीमत में ये स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानिए
19000 से कम कीमत में ये स्मार्टफोन हो सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानिए

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप बजट रेंज में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो हमारी ये खबर आपके काम आ सकती है। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 19,000 रुपये से कम हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स की फीचर्स और कीमत पर डालते हैं एक नजर।

रेडमी नोट 5 प्रो कीमत: रेडमी नोट 5 प्रो के 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,999 रुपये है जबकि 6जीबी रैम फोन की कीमत 16,999 रुपये है। डिस्प्ले: रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। प्रोसेसर: डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। रैम: फोन 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। बैटरी: फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

मोटो G5S Plus

कीमत: 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। डिस्प्ले: फोन में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है और इसका अस्पेक्ट रेसियो 16:9 है। कैमरा: फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। इसमें एड्रिनो 506 जीपीयू का ग्राफिक्स कार्ड लगा है। डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिल चुका है। रैम: फोन 3जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है।

शाओमी मी A1

कीमत: शाओमी मी ए1 की कीमत 13,999 रुपये है। डिस्प्ले: शाओमी मी ए1 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। कैमरा: फोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। प्रोसेसर: डिवाइस 2GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। रैम: फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की स्टोरेज दी गई है। बैटरी: फोन में 3080 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है।

 

हॉनर 9 लाइट डिस्प्ले: हॉनर 9 लाइट में 5.6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2160 है। इसके डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है। प्रोसेसर: हॉनर 9 लाइट को पावर देने के लिए इसमें हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया है। ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 दिया गया है। रैम और स्टोरेज: हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम: हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है। कैमरा: हॉनर 9 लाइट में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी: हॉनर 9 लाइट 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत: हॉनर 9 लाइट स्मार्टफोन के 3GB रैम/32GB स्टोरेज की कीमत 14,600 रुपये है। जबकि, 4GB रैम/64GB स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 17,500 रुपये है।

 

सैमसंग गैलेक्सी On7 Prime डिस्प्ले: गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन का रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 16:9। प्रोसेसर: डिवाइस 1.6GHz Exynos 7870 प्रोसेसर पर रन करता है। रैम और स्टोरेज: फोन 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम को भी स्पोर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम: फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा: फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा लगा है। बैटरी: फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कीमत: गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम के 3जीबी रैम फोन की कीमत 11,990 रुपये है जबकि 4जीबी रैम फोन की कीमत 13,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

सैमसंग गैलेक्सी S9+ एप्पल iPhone X या वन प्लस 6: पढ़िए कौन किस पर भारी

हैकर्स से बचाएं अपने स्मार्टफोन को, इन आसान तरीकों से बचाएं अपनी जानकारी

कहीं आपके स्मार्टफोन की जानकारी तो नहीं हो रही चोरी, तुरंत अपनाएं ये तरीके 

chat bot
आपका साथी