Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: 3GB डाटा वाले इन 8 प्लान्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद

इन 8 प्रीपेड प्लान्स में हर रोज 3जीबी या उससे ज्यादा का डाटा इस्तेमाल करने को मिल रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 10:34 AM (IST)
Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: 3GB डाटा वाले इन 8 प्लान्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद
Jio Vs Airtel Vs Vodafone Vs Idea: 3GB डाटा वाले इन 8 प्लान्स को यूजर्स कर रहे हैं पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 8 प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें हर रोज 3जीबी या उससे ज्यादा का डाटा मिल रहा है। जानते हैं इन प्लान्स के बारे में।

रिलायंस जियो

जियो 149 रुपये प्लान: जियो के 149 रुपये के प्लान में कुल 84जीबी का डाटा मिलता है, जहां यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही 100 एमएमएस रोज करने को मिलते है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

जियो 399 रुपये प्लान: इस प्लान में कुल 252जीबी का डाटा मिलता है, जहां यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही 100 एमएमएस रोज करने को मिलते है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

जियो 448 रुपये प्लान: इस प्लान में कुल 294जीबी का डाटा मिलता है, जहां यूजर्स हर रोज 3.5जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है। इसके बाकी के सारे फीचर्स ऊपर दिए प्लान की तरह ही हैं।

भारती एयरटेल

एयरटेल 349 रुपये प्लान: एयरटेल के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिलेगा। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको एयरटेल टीवी एप का फ्री एक्सेस मिलता है।

वोडाफोन

वोडाफोन 349 रुपये प्लान: वोडाफोन के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल के तहत यूजर्स हर दिन 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट तक की फ्री कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

वोडाफोन 549 रुपये प्लान: वोडाफोन के 349 प्लान के मुकाबले इस प्लान में यूजर्स को 500 एमबी ज्यादा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 3.5जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल के तहत यूजर्स हर दिन 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट तक की फ्री कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

वोडाफोन 799 रुपये प्लान: इस प्लान में यूजर्स हर रोज 4.5जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इसके बाकी के सारे फीचर्र ऊपर दिए प्लान की तरह ही हैं।

आइडिया सेल्युलर

आइडिया 349 रुपये: आइडिया ने अपने 357 रुपये के प्लान में बदलाव करते हुए 349 रुपये का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा रोज इस्तेमाल करने को मिलता है। लेकिन इस प्लान में दिन का 250 मिनट और सप्ताह का 1000 मिनट कॉलिंग लिमिट है। अगर आप सप्ताह में 100 से ज्यादा अलग नंबर पर कॉल करते हैं, तो कंपनी आपसे 1 पैसा प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लेती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

यह भी

10000 से कम कीमत में खरीद सकते हैं, फेस अनलॉक फीचर वाले ये 5 स्मार्टफोन

International yoga day: इन 5 एप्स की मदद से फ्री में सीखें 500 से भी ज्यादा योग आसान

देश के हर कोने में PCO की तरह खुलेंगे डाटा सेंटर्स, सस्ते दरों में ले सकेंगे इंटरनेट का आनंद 

chat bot
आपका साथी