क्यों स्मार्टफोन से गायब होने लगे हैं तार वाले हेडफोन्स, ये हैं वायरलेस हेडफोन के फायदें

Apple ने जब साल 2016 में अपने iPhone 7 और iPhone 7Plus में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को अलविदा कहा था, उस समय इसका जमकर मजाक उड़ाया गया।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:42 AM (IST)
क्यों स्मार्टफोन से गायब होने लगे हैं तार वाले हेडफोन्स, ये हैं वायरलेस हेडफोन के फायदें
क्यों स्मार्टफोन से गायब होने लगे हैं तार वाले हेडफोन्स, ये हैं वायरलेस हेडफोन के फायदें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। Apple ने जब साल 2016 में अपने iPhone 7 और iPhone 7Plus में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक को अलविदा कहा था, उस समय इसका जमकर मजाक उड़ाया गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कई ट्रोल्स किए गए, लेकिन समय के साथ अब ये प्रीमियम स्मार्टफोन्स में नया ट्रेंड बनता जा रहा है। iPhone 7 और iPhone 7Plus के एक साल बाद गूगल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 2 में ऐप्पल की तरह 3.5मिलीमीटर हेडफोन जैक को अलविदा कह दिया। हालांकि इससे पहले Motorola और LeEco ने बिना जैक वाले हेडफोन का ऐलान कर दिया था, लेकिन इसे लोकप्रियता मिली आईफोन्स से। ऐसे में जानते हैं है वायरलेस और Type-C के क्या फायदे हैं।

ऑडियो क्वालिटी

Type-C पोर्ट पर 3.5एमएम जैक के मुकाबले ज्यादा बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है। दरअसल 3.5एमएम ऑडियो जैक में स्टीरियो साउंड से समझौता करना पड़ता है, इसका सबसे बड़ा कारण फोन और हेडफोन का मिसमैच होना है। Type-C में बेहतर डिजिटल ट्रांसमिशन होता है, जिससे आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

फोन स्लिम होता है

3.5एमएम जैक आपके स्मार्टफोन की काफी जगह घेरता है, जिससे चलते आपका फोन मोटा होता है। ऐसे में Type-C पोर्ट के कारण फोन में जगह बचती है जिससे आपको ज्यादा स्लिम फोन मिलता है।

मजबूत बैटरी

जैसा की हमने आपको बताया कि 3.5एमएम जैक के हटने से फोन में ज्यादा जगह मिलती है। इस जगह का स्मार्टफोन कंपनियां फोन को स्लिम करने के साथ बैटरी में भी कर रही है। यानी की कंपनियां ज्यादा बड़ी बैटरी इस्तेमाल कर रही है, जिससे आपको ज्यादा पावरफुल बैटरी अपने फोन में मिलता है।

ड्यूल और ट्रिपर कैमरा

3.5एमएम जैक के हटने से फोन में ज्यादा जगह मिलती है। इसका इस्तेमाल स्मार्टफोन कंपनियां डिवाइस में एक्स्ट्रा फीचर देकर कर रही हैं। दरअसल बचे स्पेस में कंपनियां एक्स्ट्रा कैमरा या दूसरे फीचर्स को शामिल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 

chat bot
आपका साथी