एप्पल के स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक, फ्लिपकार्ट-अमेजन पर क्या है ऑफर

आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करने पर एप्पल के स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है।

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Fri, 16 Mar 2018 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 05:58 PM (IST)
एप्पल के स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक, फ्लिपकार्ट-अमेजन पर क्या है ऑफर
एप्पल के स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक, फ्लिपकार्ट-अमेजन पर क्या है ऑफर

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आईसीआईसीआई बैंक के साथ हुए एक करार के बाद एप्पल इंडिया ने अपने आईफोन्स पर 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर जारी किया है। हम एप्पल पर मिल रहे इस ऑफर के बारे में सब कुछ बताएंगे, इसके अलाव ये भी बताएंगे कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कौन से ऑफर चल रहे हैं। सबसे पहले एप्पल के कैशबैक ऑफर पर एक नजर,

क्या है ऑफर?

एप्पल के स्मार्टफोन्स पर कैशबैक ऑफर पाने के लिए आपको आईसीआईसीआई क्रेडिट से ईएमआई के जरिए खरीदारी करनी होगी। यूजर एक कार्ड से अधिकतम दो स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर पा सकते हैं।

ऑफर की अवधि

आईफोन्स पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर का फायदा आप 12 मार्च से 15 अप्रैल तक उठा सकते हैं।

इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है ऑफर

आईफोन एक्स: आईसीआईसीआई के क्रेडिट कार्ड से ईएमआई के जरिए खरीदारी करने पर 10,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। आईफोन 8: आईफोन 8 प्लस की खरीदारी पर 8,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। आईफोन 7: फोन पर 4,000 रुपये का कैशबैक है। आईफोन 6 एस: फोन पर 3,000 रुपये का कैशबैक है। आईफोन 6एस प्लस: एप्पल अपने इस प्रोडक्ट पर 3,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है। आईफोन एसई: फोन पर 2,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। आईफोन 6: फोन पर 2,000 रुपये का कैशबैक है।

फ्लिपकार्ट- 10 हजार रूपये से कम कीमत पर इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा है डिस्काउंट

शाओमी रेजमी नोट 5- 9,999 रुपये से शुरू शाओमी रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये है 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

शाओमी 5A- कीमत 5,999 रुपये से शुरू फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। प्रोसेसर एंड्रीनो 308 जीपीयू के साथ 1.4GHz कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 425 पर रन करता है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की बनी है और इसे पीछे से मेटालिक फिनिशिंग दी गई है। डिवाइस में 5 इंच का एचडी आईपीएस 720 पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 2जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 5,999 रुपये है 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 6,999 रुपये है।

मोटो E4- 8,999 रुपये से कीमत शुरू फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। डिवाइ में 5.5 इंट का एचडी डिस्प्ले है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

लेनेवो K8- कीमत 7,999 रुपये से शुरू फोन में 3जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। डिवाइस में 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

अमेजन- अमेजन पर वीवो के इन स्मार्टफोन्स पर यूजर को मिल रहा है डिस्काउंट वीवो वी7 प्लस लिमिटेड एडिशन: वीवो वी7 प्लस लिमिटेड एडिशन को 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 20,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करने पर आपको 3,000 रुपये का एडिशनल ऑफर मिलेगा। वीवो वी7: फोन को 16,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन पर 15,291 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा यूजर को कंपनी की तरफ से दी जा रही है। वीवो वी 5 एस: फोन 15,990 रुपये में उपलब्ध है। एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 14,391 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। वीवो वाई 69: फोन 13,990 रुपये में उपलब्ध है। वीवो वाई 55 एस: फोन को सेल में 10,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। वीवो वाई 53: बजट फोन की बात करें तो वीवो वाई 53 को अमेजन इंडिया पर 8,490 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi 5A और Nokia 2: जानें बजट रेंज में कौन है बेस्ट स्मार्टफोन

16000 रुपये से कम कीमत वाले ये लैपटॉप हो सकते हैं आपकी पहली पसंद

ड्यूल फ्रंट कैमरा वाले इन स्मार्टफोन्स से मिलेगी सेल्फी की बेहतरीन क्वालिटी 

chat bot
आपका साथी